लुधियाना| एचवीएम कॉन्वेंट स्कूल, करमसर कॉलोनी, न्यू सुभाष नगर बस्ती जोधेवाल जो समग्र शिक्षा का एक प्रतिष्ठित केन्द्र है ने अत्यंत उत्साह, जोश और प्रतिस्पर्धात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत अपने भव्य वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। स्कूल का खेल का मैदान एक जीवंत खेल अखाड़े में परिवर्तित हो गया, जहां प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्रों ने अपनी एथलेटिक प्रतिभा और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य परेड के साथ हुई। उसके बाद उत्कृष्ट खिलाड़ियों द्वारा सम्पन्न मशाल समारोह ने खेल भावना की लगातार जलने वाली ज्योति का संदेश दिया। प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर दौड़, रिले रेस, टग-ऑफ-वॉर तथा रोचक अवरोध दौड़ जैसे रोमांचकारी मैदानी प्रतियोगिताओं ने प्रतिभागियों और दर्शकों दोनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्री-नर्सरी और किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्नों ने विभिन्न प्रकार की दौड़ों जैसे जेली फिश रेस, ट्रेन रेस, कलेक्ट द बॉल्स रेस और कंगारू रेस इत्यादि से सभी का दिल जीत लिया। महिला अध्यापकों ने बैलेंस रेस और पुरुष अध्यापकों द्वारा 100 मीटर रेस में भाग लिया। प्रबंधक कमेटी के सभी माननीय सदस्य तथा विद्यालय की प्राचार्या मनिंदर कौर ने अपने धन्यवाद भाषण में प्रतिभागियों, स्टाफ और अभिभावकों के निरंतर सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।


