सांसद कंगना रनोट लाहौल-स्पीति दौरे पर:केलांग में दिशा कमेटी की मीटिंग लेगी; एकता मार्च और BJP मीटिंग में होगी शामिल

सांसद कंगना रनोट लाहौल-स्पीति दौरे पर:केलांग में दिशा कमेटी की मीटिंग लेगी; एकता मार्च और BJP मीटिंग में होगी शामिल

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद कंगना रनोट आज लाहौल स्पीति के दौरे पर रहेगी। यहां पर कंगना कई कार्यक्रमों में भाग लेंगी। जिला मुख्यालय केलांग में सांसद जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) कमेटी की मीटिंग लेगी। इसमें केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगी और इन्हें धरातल पर उतारने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देगी। दो दिन पहले कंगना मंडी जिला प्रशासन के साथ भी दिशा कमेटी की मीटिंग कर चुकी है। दिशा कमेटी की मीटिंग का मकसद दिशा कमेटी मीटिंग का उद्देश्य योजनाओं के उचित कार्यान्वयन की निगरानी करना, विभागों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करना, और जिले के विकास को गति देना होता है। इसमें सांसद के अलावा निर्वाचित विधायक, जिला प्रमुख और संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होते हैं। योजनाओं के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा, योजनाओं के कार्यान्वयन में आने वाली कमियों को दूर करने के लिए सुझाव, जमीनी स्तर पर उत्पन्न चुनौतियों पर चर्चा और समन्वय बनाने की रणनीति तैयार की जाती है। एकता मार्च में शामिल होगी कंगना दिशा कमेटी मीटिंग के बाद कंगना दोपहर एक बजे केलांग में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर आयोजित किए जा रहे एकता मार्च में शामिल होगी। दोपहर बाद कंगना जिला भाजपा कमेटी की मीटिंग में शामिल होगी। शाम के वक्त वह मनाली लौट आएंगी। सांसद बनने के बाद दूसरा लाहौल स्पीति दौरा सांसद बनने के बाद कंगना का लाहौल स्पीति का यह दूसरा दौरा है। पहले दौरे के दौरान वह केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ लाहौल आई थीं। उस दौरान दोनों लगभग 250 करोड़ के विभिन्न प्रोजेक्ट का उद्घाटन व शिलान्यास करके लौटें थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *