बलरामपुर के आत्मानंद स्कूल में फैला पीलिया, छात्रा की मौत:एक महीने से संक्रमण का खतरा; परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

बलरामपुर के आत्मानंद स्कूल में फैला पीलिया, छात्रा की मौत:एक महीने से संक्रमण का खतरा; परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक छात्रा की मौत हो गई है। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली इस छात्रा की मौत 11 अक्टूबर को हुई, जब उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाया जा रहा था। इस घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। बताया जा रहा है छात्रा की मौत पीलिया से हुई है। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस स्कूल में दूषित पानी पीने से एक महीने पहले पीलिया फैला था। बावजूद इसके प्रबंधन ने पानी टंकी साफ नही कराया जिससे उनकी बेटी भी पीलिया संक्रमित हो गई थी। दर्जनों छात्र हुए थे संक्रमित लगभग 500 छात्रों वाले इस स्कूल में एक महीने पहले भी पीलिया फैलने की जानकारी सामने आई थी, जिसमें दर्जनों छात्र संक्रमित हुए थे। तब प्रशासन ने सफाई अभियान चलाया था और मेडिकल जांच भी कराई थी, लेकिन स्थिति में स्थायी सुधार नहीं हो पाया। परिजन बोले- न तो जल स्रोत बदले गए, न ही स्वास्थ्य जांच हुआ प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्कूल परिसर में दूषित पानी के सेवन से छात्र पीलिया से संक्रमित हुए थे। इस संबंध में पहले भी मीडिया में खबरें प्रकाशित हुई थीं, जिसके बाद प्रशासन सक्रिय हुआ था। हालांकि, हालिया मौत ने प्रशासनिक दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मृत छात्रा के परिजनों का कहना है कि पीलिया फैलने की शिकायतें एक महीने पहले ही सामने आ गई थीं, लेकिन न तो जल स्रोत बदले गए और न ही बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच की कोई ठोस व्यवस्था की गई। मृत छात्रा की छोटी बहन भी पीलिया से बीमार थी, हालांकि उसकी स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। DEO ने जांच के निर्देश दिए इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मनी राम यादव ने बताया कि बच्ची 27 सितंबर से स्कूल नहीं आ रही थी और यह दुखद घटना 10 अक्टूबर को घटी। जांच के लिए टीम बनाई गई है। जिसके बाद कार्रवाई होगी। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि यदि समय रहते सख्त कदम उठाए जाते तो इस घटना को टाला जा सकता था। वर्तमान में स्कूल परिसर में मातम और भय का माहौल व्याप्त है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *