रामगढ़ | महापर्व छठ पूजा पर लोगों ने छठ व्रतियों के लिए फल, दूध, पूजा सामग्री का वितरण किया गया। वहीं, प्रातः को व्यवसायियों और सामाजिक संगठन व संस्था ने भी छठ व्रतियों के बीच दूध, चाय, नींबू, मिठाई आदि का वितरण किया। वहीं, गोला रोड, बिजुलिया, विकास नगर, ब्लॉक चौक, बाजारटांड़,नईसराय सहित कई जगहों पर फलों का वितरण किया गया। बिजुलिया तालाब के छठ घाट में खटीक संघ रामगढ़, गोला रोड चट्टी बाजार में श्रीराम सेना, फाइव स्टार क्लब, मां तारा सेवा समिति, युवा संग्राम समिति, श्रीराम भक्त सेना समिति, पासवान यूथ कमेटी, विश्व ब्राह्मण संघ व विप्र फाउंडेशन, रामगढ़ पुलिस केंद्र सहित अनेक संस्था व समितियों ने फल वितरण की। रामगढ़ | महापर्व छठ पूजा पर लोगों ने छठ व्रतियों के लिए फल, दूध, पूजा सामग्री का वितरण किया गया। वहीं, प्रातः को व्यवसायियों और सामाजिक संगठन व संस्था ने भी छठ व्रतियों के बीच दूध, चाय, नींबू, मिठाई आदि का वितरण किया। वहीं, गोला रोड, बिजुलिया, विकास नगर, ब्लॉक चौक, बाजारटांड़,नईसराय सहित कई जगहों पर फलों का वितरण किया गया। बिजुलिया तालाब के छठ घाट में खटीक संघ रामगढ़, गोला रोड चट्टी बाजार में श्रीराम सेना, फाइव स्टार क्लब, मां तारा सेवा समिति, युवा संग्राम समिति, श्रीराम भक्त सेना समिति, पासवान यूथ कमेटी, विश्व ब्राह्मण संघ व विप्र फाउंडेशन, रामगढ़ पुलिस केंद्र सहित अनेक संस्था व समितियों ने फल वितरण की।


