जयपुर में नन्हे कलाकार फेस्टिवल–2025 का उद्घाटन होटल क्लार्क्स आमेर में हुआ। अभ्युत्थानम वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित यह दो दिवसीय महोत्सव विशेष रूप से स्पेशली एबल्ड बच्चों के लिए फंडरेजिंग को समर्पित है। पहले दिन कला, संगीत, लोक-संस्कृति और आधुनिक रचनात्मकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। फेस्टिवल की शुरुआत रंग-बिरंगी पचरंगा परेड से हुई, जिसने ‘हम सबका फेस्टिवल’ थीम को सजीव कर दिया। यह परेड इन्क्लूसिविटी, विविधता और एकता का प्रतीक बनकर उभरी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा मामलात एवं खेल विभाग के शासन सचिव नीरज के. पवन रहे। उन्होंने कहा कि नन्हे कलाकार फेस्टिवल कला के माध्यम से समाज को जोड़ने का सशक्त मंच है और पहले दिन की भारी भागीदारी इस सोच को मजबूती देती है। फेस्टिवल की आयोजक एवं अभ्युत्थानम वेलफेयर फाउंडेशन की डायरेक्टर रिद्धि चंद्रावत ने बताया कि यह आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि विशेष रूप से सक्षम बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए समाज को जोड़ने की एक संवेदनशील पहल है। कला और संगीत के जरिए सहयोग जुटाना इसका प्रमुख उद्देश्य है। पहले दिन संगीत प्रेमियों को मंदीप और हर्ष के बैंड कुर्जल के जेमिंग सेशन ने झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं, कोगता फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित जयपुर की पहली बेबी रेव ने बच्चों से लेकर दादा-दादी तक सभी को एक साथ डांस फ्लोर पर ला दिया। ‘एक्ट टू एक्शन’ संस्था द्वारा क्यूरेट किए गए इस सेशन ने फेस्टिवल को पारिवारिक आनंद से भर दिया। शाम के सत्र में कबीर कैफे की सोलफुल परफॉर्मेंस ने कबीर के दोहों और आधुनिक संगीत का भावनात्मक संगम रचा। ‘मत कर माया का अहंकार’ और ‘दो दिन का है मेला’ जैसे गीतों पर श्रोता भाव-विभोर नजर आए। रात को टेक्सटाइल वॉक में राजस्थान की समृद्ध वस्त्र परंपरा को एआई और आधुनिक तकनीक के साथ नए अंदाज में प्रस्तुत किया गया। पारंपरिक और आधुनिकता के इस मेल ने दर्शकों को दृश्यात्मक अनुभव दिया। इंडियन ओशन ने बांधा समा दिन का सबसे बड़ा आकर्षण देश के प्रतिष्ठित इंडियन ओशन बैंड की लाइव प्रस्तुति रही। बैंड के फ्रंटमैन राहुल राम ने ‘तू किसी रेल सी गुजरती है’, ‘मन कस्तूरी’ और ‘बंदे’ जैसे लोकप्रिय गीतों के जरिए रॉक और लोक संगीत का ऐसा मेल पेश किया कि हजारों दर्शक देर रात तक झूमते रहे। इंडियन ओशन की ऊर्जा और भावनात्मक प्रस्तुति ने फेस्टिवल के पहले दिन को यादगार बना दिया। फेस्टिवल में दो दिनों के दौरान 20 से अधिक आर्ट वर्कशॉप्स, क्रिएटिव एक्टिविटीज और 80 से ज्यादा फूड, आर्ट व मर्चेंडाइज स्टॉल्स लगाए गए हैं। फेस्टिवल के दूसरे दिन राजस्थानी फोक जेमिंग, कविता पाठ, फोक रेव और ग्रैंड फिनाले में सोना मोहापात्रा का लाइव कॉन्सर्ट दर्शकों को सांस्कृतिक और संगीतमय शिखर तक ले जाने वाला है।


