अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की कोटपूतली-बहरोड़ जिला शाखा ने 19 जनवरी 2026 को जयपुर में होने वाली रैली के लिए कर्मचारियों से भागीदारी का आह्वान किया है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर शर्मा के निर्देशानुसार इस रैली का पोस्टर विमोचन किया गया। महासंघ के कार्यकारिणी सदस्य रामकुवार यादव और विक्रम चनेजा ने बताया- यह रैली राजधानी में अब तक की सबसे बड़ी कर्मचारी रैलियों में से एक होगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शहीद स्मारक पर अनशन करेंगे संयोजक बाबूलाल गुर्जर ने जानकारी दी कि आगामी 6 और 7 जनवरी को जयपुर के शहीद स्मारक पर अनशन किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक कार्यालय और विद्यालय में जाकर कर्मचारियों को रैली में भागीदारी की जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। कोषाध्यक्ष मालीराम यादव ने दावा किया कि 19 जनवरी की रैली में कोटपूतली-बहरोड़ से जाने वाले कर्मचारियों की संख्या पूरे राजस्थान के जिलों में सर्वाधिक होगी। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में महासंघ के सभी घटक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


