जालौन के कोंच कस्बे में बुधवार को झांसी से आई जीएसटी टीम ने अचानक छापेमारी की। टीम ने नदीगांव रोड स्थित राजेश एंड ब्रदर्स (दतिया वाले) फर्म पर गहन जांच की। इस कार्रवाई के दौरान मुख्य बाजार में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भागते देखे गए। यह छापेमारी झांसी की डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी के नेतृत्व में की गई। टीम ने राजेश एंड ब्रदर्स फर्म के कारोबारी दस्तावेजों को कब्जे में लेकर उनकी जांच की। अधिकारियों ने विशेष रूप से स्टॉक, बिलिंग, खरीद-बिक्री रजिस्टर और टैक्स भुगतान से संबंधित कागजातों की छानबीन की। यह कार्रवाई लगभग चार घंटे तक चली। डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी ने बताया कि यह एक नियमित निरीक्षण (रूटीन चेकअप) का हिस्सा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी फर्म में टैक्स चोरी पाई जाती है, तो संबंधित व्यापारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि टैक्स की चोरी की राशि दो करोड़ रुपये से अधिक होती है, तो संबंधित व्यापारी को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। छापेमारी की खबर फैलते ही बाजार के अन्य व्यापारी भी सतर्क हो गए और कुछ ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। जीएसटी टीम ने व्यापारियों को सलाह दी कि वे समय पर जीएसटी रिटर्न दाखिल करें और सभी लेन-देन का सही रिकॉर्ड रखें। जीएसटी विभाग ने संकेत दिया है कि टैक्स चोरी पर अंकुश लगाने के लिए भविष्य में भी इसी तरह की औचक कार्रवाई जारी रहेगी।


