महराजगंज। डिप्टी सीएमओ और मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के नोडल अधिकारी डॉ. के.पी. सिंह ने रविवार को पीएचसी रम्हौली पकड़ी में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम और अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. सिंह ने ग्रामीणों से अपील की कि वे बिना चिकित्सक की सलाह के किसी भी दवा का सेवन न करें। उन्होंने झोला छाप चिकित्सकों से इलाज कराने के बजाय नजदीकी सरकारी अस्पताल में उपचार कराने की सलाह दी। उन्होंने सभी ब्लॉकों के अधीक्षकों को निर्देश दिए कि आरोग्य मेले का आयोजन निर्धारित समय पर किया जाए और अधिक से अधिक मरीजों का इलाज सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मेले में सभी स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य है और स्वास्थ्यकर्मी ड्रेस में अपने कार्य स्थल पर मौजूद रहें। डिप्टी सीएमओ ने निर्देश दिया कि सभी बुखार के मरीजों की खून जांच अनिवार्य रूप से की जाए। साथ ही, मेले में आने वाले मरीजों की आभा आईडी भी बनाई जाए, जिससे मेले की गुणवत्ता बेहतर हो सके। डॉ. केपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन कई वर्षों से किया जा रहा है, जिसकी निगरानी स्वयं मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव द्वारा की जाती है। उन्होंने चेतावनी दी कि मेले के आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन डॉक्टरों और स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है, वे समय पर उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर बनी रहे।


