दिशा समिति की बैठक में सड़क, पुल, स्कूल और जलापूर्ति के उठाए गए मुद्दे

दिशा समिति की बैठक में सड़क, पुल, स्कूल और जलापूर्ति के उठाए गए मुद्दे

सिटी रिपोर्टर | औरंगाबाद समाहरणाल स्थित योजना भवन के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह-अध्यक्ष, दिशा समिति अभय कुमार सिन्हा ने की। बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा सांसद अभय कुमार सिन्हा एवं सांसद राजाराम सिंह विधायक ललन राम, प्रकाश चंद्र, चेतन आनंद, अमरेंद्र कुशवाहा एवं जिला परिषद अध्यक्ष को भी वरीय पदाधिकारियों द्वारा पौधा भेंट कर सम्मान किया गया।बैठक के दौरान अध्यक्ष द्वारा जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकासात्मक योजनाओं और कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। कृषि, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, पथ निर्माण, मनरेगा, आवास, पेंशन, खाद्य आपूर्ति सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों की प्रगति पर गहन विमर्श हुआ। उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह ने पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभागवार एजेंडा और प्रगति की जानकारी दी। जल संकट वाले टोलों को दें प्राथमिकता अध्यक्ष द्वारा एनएच-139 के फोरलेन निर्माण को लेकर भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला स्तर से राज्य सरकार को पत्र प्रेषित किया जाए, जिससे परियोजना को गति मिल सके। वहीं विधायक प्रकाश चंद्र ने फोरलेन निर्माण तक अस्थायी व्यवस्था के तहत सड़क की दोनों ओर तीन-तीन फीट चौड़ीकरण करने तथा भखरुआ मोड़ स्थित गोलंबर की चौड़ाई कम करने का अनुरोध किया, ताकि यातायात सुगम हो सके और दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।सांसद काराकाट राजाराम सिंह ने संपर्क पथ से वंचित गांवों व टोलों की सूची तैयार करने, दाउदनगर बाजार में सार्वजनिक शौचालय निर्माण तथा भारतमाला परियोजना में अधिग्रहित भूमि का शीघ्र मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए।पीएचईडी विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जिले के 1163 टोले अभी नल-जल योजना से वंचित हैं। अध्यक्ष ने जल संकट वाले टोलों को प्राथमिकता देने और 48 घंटे में मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पूर्व में मर्ज किए गए विद्यालयों को लेकर सवाल उठाया शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मध्यान्ह भोजन योजना, रसोइयों के मानदेय भुगतान, पीएम पोषण योजना तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की प्रगति पर चर्चा की गई। अध्यक्ष ने पूर्व में मर्ज किए गए विद्यालयों को लेकर सवाल उठाया और जिला शिक्षा पदाधिकारी को मर्ज किए गए विद्यालयों की पूर्ण सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सांसद काराकाट राजाराम सिंह ने कहा कि विद्यालयों का मर्जर स्थायी समाधान नहीं, बल्कि अंतिम विकल्प होना चाहिए। उन्होंने गैनी प्रखंड के सिंहपुर गांव में भूमि उपलब्ध होने की जानकारी देते हुए वहां विद्यालय निर्माण कराने का सुझाव दिया। वहीं गोह विधायक श्री अमरेंद्र कुशवाहा ने गोह प्रखंड के अमारी में उच्च विद्यालय निर्माण की मांग रखी।पथ निर्माण विभाग की समीक्षा में कुटुंबा प्रखंड प्रमुख सह सदस्य श्री धर्मेंद्र कुमार ने माली से कुटुंबा पथ निर्माण कार्य अधूरा छोड़े जाने का मुद्दा उठाया। इस पर जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को तत्काल जांच टीम भेजकर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। सदस्यों ने गजना धाम जाने वाली सड़क, रिसियप के अमर बीघा, परसिया से तेलडीहा पथ सहित कई सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत की मांग की। भखरुआ मोड़ जलजमाव व कोराईपुर पुल निर्माण का मुद्दा उठा ओबरा विधायक प्रकाश चंद्र ने भखरुआ मोड़ पर नाला का पानी अवरुद्ध होने से उत्पन्न गंभीर जलजमाव की समस्या को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विधायक ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए नाला की नियमित सफाई और समुचित निकासी व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की।इसके साथ ही विधायक ने कोराईपुर में पुनपुन नदी पर पुल निर्माण की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि पुल के अभाव में स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और यह क्षेत्र के विकास में बड़ी बाधा बना हुआ है। जिलाधिकारी औरंगाबाद ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि भखरुआ मोड़ के जलजमाव की समस्या की जांच के लिए तत्काल एक तकनीकी टीम गठित की जाए। सिटी रिपोर्टर | औरंगाबाद समाहरणाल स्थित योजना भवन के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह-अध्यक्ष, दिशा समिति अभय कुमार सिन्हा ने की। बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा सांसद अभय कुमार सिन्हा एवं सांसद राजाराम सिंह विधायक ललन राम, प्रकाश चंद्र, चेतन आनंद, अमरेंद्र कुशवाहा एवं जिला परिषद अध्यक्ष को भी वरीय पदाधिकारियों द्वारा पौधा भेंट कर सम्मान किया गया।बैठक के दौरान अध्यक्ष द्वारा जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकासात्मक योजनाओं और कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। कृषि, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, पथ निर्माण, मनरेगा, आवास, पेंशन, खाद्य आपूर्ति सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों की प्रगति पर गहन विमर्श हुआ। उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह ने पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभागवार एजेंडा और प्रगति की जानकारी दी। जल संकट वाले टोलों को दें प्राथमिकता अध्यक्ष द्वारा एनएच-139 के फोरलेन निर्माण को लेकर भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला स्तर से राज्य सरकार को पत्र प्रेषित किया जाए, जिससे परियोजना को गति मिल सके। वहीं विधायक प्रकाश चंद्र ने फोरलेन निर्माण तक अस्थायी व्यवस्था के तहत सड़क की दोनों ओर तीन-तीन फीट चौड़ीकरण करने तथा भखरुआ मोड़ स्थित गोलंबर की चौड़ाई कम करने का अनुरोध किया, ताकि यातायात सुगम हो सके और दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।सांसद काराकाट राजाराम सिंह ने संपर्क पथ से वंचित गांवों व टोलों की सूची तैयार करने, दाउदनगर बाजार में सार्वजनिक शौचालय निर्माण तथा भारतमाला परियोजना में अधिग्रहित भूमि का शीघ्र मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए।पीएचईडी विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जिले के 1163 टोले अभी नल-जल योजना से वंचित हैं। अध्यक्ष ने जल संकट वाले टोलों को प्राथमिकता देने और 48 घंटे में मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पूर्व में मर्ज किए गए विद्यालयों को लेकर सवाल उठाया शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मध्यान्ह भोजन योजना, रसोइयों के मानदेय भुगतान, पीएम पोषण योजना तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की प्रगति पर चर्चा की गई। अध्यक्ष ने पूर्व में मर्ज किए गए विद्यालयों को लेकर सवाल उठाया और जिला शिक्षा पदाधिकारी को मर्ज किए गए विद्यालयों की पूर्ण सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सांसद काराकाट राजाराम सिंह ने कहा कि विद्यालयों का मर्जर स्थायी समाधान नहीं, बल्कि अंतिम विकल्प होना चाहिए। उन्होंने गैनी प्रखंड के सिंहपुर गांव में भूमि उपलब्ध होने की जानकारी देते हुए वहां विद्यालय निर्माण कराने का सुझाव दिया। वहीं गोह विधायक श्री अमरेंद्र कुशवाहा ने गोह प्रखंड के अमारी में उच्च विद्यालय निर्माण की मांग रखी।पथ निर्माण विभाग की समीक्षा में कुटुंबा प्रखंड प्रमुख सह सदस्य श्री धर्मेंद्र कुमार ने माली से कुटुंबा पथ निर्माण कार्य अधूरा छोड़े जाने का मुद्दा उठाया। इस पर जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को तत्काल जांच टीम भेजकर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। सदस्यों ने गजना धाम जाने वाली सड़क, रिसियप के अमर बीघा, परसिया से तेलडीहा पथ सहित कई सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत की मांग की। भखरुआ मोड़ जलजमाव व कोराईपुर पुल निर्माण का मुद्दा उठा ओबरा विधायक प्रकाश चंद्र ने भखरुआ मोड़ पर नाला का पानी अवरुद्ध होने से उत्पन्न गंभीर जलजमाव की समस्या को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विधायक ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए नाला की नियमित सफाई और समुचित निकासी व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की।इसके साथ ही विधायक ने कोराईपुर में पुनपुन नदी पर पुल निर्माण की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि पुल के अभाव में स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और यह क्षेत्र के विकास में बड़ी बाधा बना हुआ है। जिलाधिकारी औरंगाबाद ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि भखरुआ मोड़ के जलजमाव की समस्या की जांच के लिए तत्काल एक तकनीकी टीम गठित की जाए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *