हिंदी फिल्मों के ही-मैन धर्मेंद्र का आज 90वां जन्मदिन है। इस मौके पर उनकी बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा। ईशा ने बताया कि उन्हें अपने पापा के साथ बिताए वो पल बहुत याद आते हैं, जब वे साथ में हंसते थे और लंबे समय तक बातें करते थे। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने पापा का प्यार उनके सभी फैंस तक पहुंचाती रहेंगी। ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर पिता धर्मेंद्र के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेरे प्यारे पापा। हमारा वादा हमारा सबसे मजबूत रिश्ता। हम दोनों हर जन्म में, हर दुनिया में और उससे भी आगे तक हमेशा साथ हैं, पापा। चाहे स्वर्ग हो या धरती, हम एक हैं। अभी के लिए मैंने आपको बहुत प्यार से, बहुत संभालकर और बड़ी कीमती तरह से अपने दिल में रख लिया है। बहुत गहराई में, ताकि इस पूरे जीवन में आपको अपने साथ लेकर चल सकूं। आपके साथ बिताई वो जादुई और अनमोल यादें। जीवन की सीखें, आपकी दी हुई शिक्षा, आपका मार्गदर्शन, आपका स्नेह, आपका बिना शर्त का प्यार, आपकी मर्यादा और आपकी मजबूती यह सब कुछ जो आपने मुझे अपनी बेटी होने के नाते दिया है, उसे कोई भी कभी नहीं बदल सकता और न ही कोई उससे तुलना कर सकता है। मुझे आपकी बहुत याद आती है पापा। आपकी वो गर्म, सुरक्षित झप्पियां जो सबसे आरामदायक कंबल जैसी लगती थीं। आपके वो नर्म लेकिन मजबूत हाथ, जिनकी पकड़ में छिपा हुआ प्यार और कई अनकहे संदेश होते थे। आपकी आवाज में मेरा नाम पुकारना और फिर हमारी लंबी बातें, हंसी और शायरियां सब बहुत याद आते हैं। आपका जीवन-मंत्र हमेशा विनम्र रहो, खुश रहो, स्वस्थ और मजबूत रहो। मैं वादा करती हूं कि मैं आपकी विरासत को गर्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ाऊंगी। और मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगी कि आपका प्यार उन लाखों लोगों तक पहुंचाऊं, जो आपको उतना ही चाहते हैं जितना मैं। 24 नवंबर को हुआ था धर्मेंद्र का निधन धर्मेंद्र कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। 10 नवंबर को उन्हें सांस लेने में दिक्कत आई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस दौरान उन्हें वैंटिलेटर में रखा गया। मीडिया में उनके निधन की खबर भी आई, जिसे परिवार ने नकार दिया। 12 नवंबर को धर्मेंद्र को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और डॉक्टरों ने घर पर ही उनके आगे के इलाज की बात कही थी। लेकिन फिर 24 नवंबर को उनका निधन हो गया था।
धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर ईशा का इमोशनल पोस्ट:लिखा- चाहे स्वर्ग हो या धरती हम एक हैं, आपकी सीख जीवनभर साथ रहेंगी


