पानीपत की बाबरपुर मंडी में जीरी (धान) के पिछले सीजन में तोल में गड़बड़ी पाए जाने पर मार्केट कमेटी ने एक आढ़ती पर ₹10 हजार का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई किसान यूनियन द्वारा जांच पड़ताल के बाद की गई। मार्केट कमेटी अध्यक्ष अवतार सिंह शास्त्री ने बताया कि किसान यूनियन ने बाबरपुर अनाज मंडी में एक किसान की जीरी की ढेरी के तोल की जांच की थी। इस जांच में जावा ट्रेडिंग कंपनी, बाबरपुर मंडी द्वारा किए गए तोल में गड़बड़ी पाई गई। नोटिस का जवाब न देने पर जुर्माना गड़बड़ी सामने आने के बाद मार्केट कमेटी ने दुकान मालिक को मौखिक नोटिस जारी किया था। नोटिस का कोई जवाब न मिलने पर मार्केट कमेटी पानीपत ने जावा ट्रेडिंग कंपनी पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया। कंपनी को भविष्य में ऐसी गड़बड़ी न दोहराने की चेतावनी भी दी गई है, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त, मार्केट कमेटी ने मंडी में अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ भी अभियान चलाया है। मार्केट कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि अवैध वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस को नियुक्त किया गया है। लगातार मंडी में खड़े रहने वाले वाहनों के मालिकों को चेतावनी दी गई है कि वे अपने वाहन हटा लें। ऐसा न करने पर वाहनों को जब्त (इंपाउंड) कर चालान किया जाएगा। यह कार्रवाई नागरिकों की शिकायतों के बाद की गई है, क्योंकि अवैध पार्किंग से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।


