कटिहार नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के लिए वन टाइम सेटलमेंट (OTS) अभियान शुरू किया है। सोमवार से शुरू हुए इस कैंप के तहत बकाया टैक्स पर लगने वाला पूरा ब्याज और अतिरिक्त शुल्क माफ कर दिया जाएगा। नागरिकों को केवल मूलधन ही जमा करना होगा। यह विशेष राजस्व वसूली अभियान नगर आवास विभाग के निर्देश पर शुरू किया गया है। इस 12-दिवसीय शिविर का उद्घाटन वार्ड संख्या 22 के दुर्गा स्थान सामुदायिक भवन में किया गया। महापौर उषा देवी अग्रवाल, उपमहापौर मंजूर खान और नगर आयुक्त संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। केवल मूलधन जमा करना होगा कैंप में वे करदाता भी अपनी देनदारी समाप्त कर सकते हैं, जिन पर 5, 7 या 10 सालों से टैक्स बकाया है। उन्हें भी केवल मूलधन जमा करना होगा। यह सुविधा केवल शिविर की निर्धारित अवधि तक ही उपलब्ध रहेगी। सीमित समय वाली राहत का लाभ उठाने की अपील महापौर उषा देवी अग्रवाल ने सभी बकायेदारों से अपील की कि वे इस सीमित समय वाली राहत का लाभ उठाएं और शिविर में पहुंचकर अपना टैक्स शीघ्र जमा करें। सभी वार्डों में ओटीएस शिविर लगाए जाएंगे नगर आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि अगले 12 दिनों में नगर निगम क्षेत्र के लगभग सभी वार्डों में OTS शिविर लगाए जाएंगे। रेलवे क्षेत्र के तीन वार्डों को छोड़कर शेष 42 वार्ड इस विशेष अभियान के दायरे में आएंगे। उपमहापौर मंजूर खान ने होल्डिंग टैक्स कलेक्टरों को निर्देश दिया कि वे डोर-टू-डोर जाकर करदाताओं की मदद करें और उन्हें शिविर से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। कटिहार नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के लिए वन टाइम सेटलमेंट (OTS) अभियान शुरू किया है। सोमवार से शुरू हुए इस कैंप के तहत बकाया टैक्स पर लगने वाला पूरा ब्याज और अतिरिक्त शुल्क माफ कर दिया जाएगा। नागरिकों को केवल मूलधन ही जमा करना होगा। यह विशेष राजस्व वसूली अभियान नगर आवास विभाग के निर्देश पर शुरू किया गया है। इस 12-दिवसीय शिविर का उद्घाटन वार्ड संख्या 22 के दुर्गा स्थान सामुदायिक भवन में किया गया। महापौर उषा देवी अग्रवाल, उपमहापौर मंजूर खान और नगर आयुक्त संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। केवल मूलधन जमा करना होगा कैंप में वे करदाता भी अपनी देनदारी समाप्त कर सकते हैं, जिन पर 5, 7 या 10 सालों से टैक्स बकाया है। उन्हें भी केवल मूलधन जमा करना होगा। यह सुविधा केवल शिविर की निर्धारित अवधि तक ही उपलब्ध रहेगी। सीमित समय वाली राहत का लाभ उठाने की अपील महापौर उषा देवी अग्रवाल ने सभी बकायेदारों से अपील की कि वे इस सीमित समय वाली राहत का लाभ उठाएं और शिविर में पहुंचकर अपना टैक्स शीघ्र जमा करें। सभी वार्डों में ओटीएस शिविर लगाए जाएंगे नगर आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि अगले 12 दिनों में नगर निगम क्षेत्र के लगभग सभी वार्डों में OTS शिविर लगाए जाएंगे। रेलवे क्षेत्र के तीन वार्डों को छोड़कर शेष 42 वार्ड इस विशेष अभियान के दायरे में आएंगे। उपमहापौर मंजूर खान ने होल्डिंग टैक्स कलेक्टरों को निर्देश दिया कि वे डोर-टू-डोर जाकर करदाताओं की मदद करें और उन्हें शिविर से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं।


