आईएएस वर्मा के खिलाफ की गई कार्रवाई निरस्त की जाए

आईएएस वर्मा के खिलाफ की गई कार्रवाई निरस्त की जाए

भास्कर संवाददाता | हरदा अजाक्स की जिला इकाई ने संगठन के प्रांताध्यक्ष व आईएएस संतोष वर्मा के उद्बोधन को तोड़- मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं ने आईएएस के खिलाफ की कई कार्रवाई निरस्त करने, मीडिया ट्रायल बंद करने और बयान को तोड़- मरोड़कर पेश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उक्त मांगों को लेकर शुक्रवार को सीएम के नाम ज्ञापन एडीएम पुरुषोत्तम कुमार को सौंपा। मालूम हो, आईएएस वर्मा के बयान को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन हो रहे हैं। इसी बीच अजाक्स ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि आईएएस वर्मा का वक्तव्य रोटी- बेटी के संबंधों के माध्यम से सामाजिक एकता को बढ़ावा देने वाला था। उन्होंने सामाजिक पिछड़ेपन और आर्थिक प्रगति के अंतर को समझाते हुए बताया कि आर्थिक उन्नति के बाद भी सामाजिक भेदभाव की दीवारें अब भी बनी हुई हैं। यह वास्तविकता को दर्शाने वाला वक्तव्य था, न कि किसी प्रकार का भेदभावपूर्ण बयान। ज्ञापन सौंपते समय अजाक्स जिला अध्यक्ष सुनील चौरे, एससी एसटी युवा संघ प्रदेश अध्यक्ष राहुल पवारे, भीम आर्मी संभागीय अध्यक्ष महेंद्र काशिव मेहरा, ओबीसी महासभा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रवीण गुर्जर सहित अन्य मौजूद थे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *