काकादेव में वसूली मांगने का विरोध करना युवक को महंगा पड़ गया, दबंगों ने युवक को पीटकर तमंचे से उसका सिर फोड़ दिया और उसकी कार में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया तो वह कार में बैठ कर दरोगा के सामने शराब पीता रहा। इसके बाद आरोपी ने जैकेट उतार कर भागने की कोशिश की, दरोगा ने युवक को पकड़ कर बिठाया तो आरोपी बोला कि– कितने पैसे दे दिए… इसके बाद दरोगा थाने में फोन कर फोर्स भेजने के लिए गिड़गिड़ाता दिखा। दरोगा बोला– कि सर जो मारपीट का प्रार्थना पत्र आया था, उसका आरोपी मिल गया है, लेकिन अब तक थाने का फोर्स नही आ पाया है। साहब थाने से गाड़ी की जरूरत है मुझे, सर द्विवेदी हास्पिटल के पास गाड़ी की जरूरत है, भेज दीजिए… इस दौरान वीडियो बना रहे युवक बोलते हैं– अभी पिस्टल निकलेगी। इसके बाद पुलिस हिरासत में आरोपी कार में बैठ कर शराब पीता दिखता है। पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ। वहीं पुलिस ने जानलेवा हमले की घटना में ने महज शांतिभंग की कार्रवाई की है। अब जानिए पूरा मामला… काकादेव पुरानी बस्ती निवासी वीरु गोस्वामी ने बताया कि फैजान मलिक पर कई मुकदमे दर्ज हैं। गुरुवार रात उसने पांडु नगर पेट्रोल पंप के पास बुलाया और वसूली मांगी जब उसने विरोध किया तो उसकी कार में तोड़फोड़ करते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर तमंचे से उसका सिर फोड़ दिया। इस पर उसने काकादेव पुलिस को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंची। आरोपी फैजान पुलिसकर्मियों के सामने ही शराब पीता रहा। पांडु नगर चौकी में तैनात दरोगा अजय के गिड़गिड़ाने के बाद फोर्स मौके पर पहुंची और आरोपी को थाने लाया गया। वीरु ने फैजान और उसके साथी माइकल व यशु के खिलाफ तहरीर दी। हालांकि पुलिस ने फैजान के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर पल्ला झाड़ लिया। काकादेव कार्यवाहक थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया आरोपी फैजान के रिपोर्ट दर्ज की गई है तमंचे की बट से मारने की बात गलत है दोनों पक्षों में नशेबाजी को लेकर विवाद हुआ है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।


