हरदोई के कछौना में बुधवार को लखनऊ-हरदोई मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप लोडर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ई-रिक्शा में सवार पांच वर्षीय बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप लोडर को कब्जे में ले लिया है। उन्नाव जिले के ग्राम सांवल खेड़ा, थाना बेहटा मुजावर निवासी अशोक कुमार अपनी पांच वर्षीय बेटी अंशिका के साथ ई-रिक्शा से जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार पिकअप लोडर ने उनके ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। अंशिका गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अंशिका को तत्काल कछौना सीएचसी में भर्ती कराया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, उपचार के दौरान अंशिका ने दम तोड़ दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रेम सागर ने बताया कि पिकअप को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


