भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल खेले जाने वाले तीसरे टी-20 क्रिकेट मैच से पहले भारतीय टीम ने आज धर्मशाला में अभ्यास किया। इंडियन टीम ने दोपहर बाद 3 बजे प्रैक्टिस शुरू की और दो घंटे तक मैदान में पसीना बहाया। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी पर ज्यादा फोकस रखा। टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव, शुभमन गिल, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे ने नेट पर काफी देर तक बेटिंग की। इससे पहले कुछ खिलाड़ियों ने मैक्लोडगंज से त्रियुंड ट्रेक तक ट्रैकिंग की। भारतीय मूल के अफ्रीकी खिलाड़ी केशव महाराज ने सुबह के वक्त कचहरी अड्डा के हनुमान मंदिर में माथा टेका। उन्होंने शिव मंदिर में ध्यान भी लगाया और हनुमान चलीसा का पाठ किया। धर्मशाला में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए है। इससे ठंड में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार धर्मशाला में बारिश के आसार नहीं है। मगर सामने नजर आने वाली धौलाधार की पहाड़ियों पर हल्का हिमपात हो सकता है। इससे मैच के दौरान ठंडी हवाएं चल सकती है जो कि गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। धर्मशाला स्टेडियम के PHOTOS…
धर्मशाला में भारतीय टीम ने किया अभ्यास, PHOTOS:कल दक्षिण अफ्रीका से टी-20 का मुकाबला; अफ्रीकी खिलाड़ी केशव महाराज ने हनुमान मंदिर में टेका माथा


