इंडियन पिकलबॉल लीग भारत में पहली बार खेली जाएगी:एक दिसंबर को पहला मैच, दिल्ली-मुंबई समेत 5 शहरों की टीमें हिस्सा लेंगी

इंडियन पिकलबॉल लीग भारत में पहली बार खेली जाएगी:एक दिसंबर को पहला मैच, दिल्ली-मुंबई समेत 5 शहरों की टीमें हिस्सा लेंगी

इंडियन पिकलबॉल लीग (IPBL) भारत में पहली बार होने जा रही है। सिटी-बेस्ड इस लीग में 5 टीमें हिस्सा लेंगी। लीग 1 से 7 दिसंबर तक दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेली जाएगी। इस लीग के पहले सीजन के लिए पांच फ्रेंचाइजी टीमों की घोषणा मंगलवार को की गई। चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में इन टीमों के नाम और लोगो का अनावरण हुआ। इस कार्यक्रम में भारत के टॉप पिकलबॉल खिलाड़ी मिहिका यादव और अमन पटेल मौजूद रहे। खेल मंत्रालय से आधिकारिक मान्यता
टाइम्स ग्रुप की ओर से लॉन्च IPBL भारत की एकमात्र पिकलबॉल लीग है, जिसे खेल मंत्रालय से मान्यता मिली हुई है। लीग को इंडियन पिकलबॉल एसोसिएशन (IPA) मान्यता प्रदान करती है। पहली बार पिकलबॉल में शहरों की टीमें
पिकलबॉल के इतिहास में पहली बार भारत में शहर आधारित टीमें उतारी गई हैं। घोषित 5 टीमों के नाम गुरुग्राम की पहली राष्ट्रीय खेल फ्रेंचाइजी इस लीग में भारत और विदेश के बेहतरीन पिकलबॉल खिलाड़ी अलग-अलग टीमों के लिए खेलेंगे। गुरुग्राम पहली बार किसी राष्ट्रीय स्पोर्ट्स लीग में अपनी टीम उतार रहा है। M3M इंडिया के निदेशक पंकज बंसल ने कहा, ‘गुरुग्राम तेज, सामाजिक और ऊर्जा से भरे खेलों को पसंद करता है। शहर की पहली बड़ी टीम बनना हमारे लिए गर्व की बात है।’ बेंगलुरु ब्लास्टर्स: नई पीढ़ी की धड़कन
बेंगलुरु ब्लास्टर्स के सीईओ वसंथ कल्याण ने कहा, ‘बेंगलुरु नई पीढ़ी की धड़कन है- तेज, खुला और प्रतिस्पर्धी। पिकलबॉल इस शहर के स्वभाव के बिल्कुल अनुरूप है।’ मुंबई की मजबूत शुरुआत
मुंबई टीम को नजारा टेक्नोलॉजीज की कंपनी एब्सोल्यूट स्पोर्ट्स ने खरीदा है। नजारा टेक्नोलॉजीज के सीईओ नितीश मित्तरसैन ने कहा, ‘मुंबई गति, कौशल और प्रतिस्पर्धा पर चलती है। पिकलबॉल इस शहर के खेल जुनून से पूरी तरह मेल खाता है।’ चेन्नई:खेलों का पुराना केंद्र
चेन्नई सुपर वॉरियर्स को एकॉर्ड ग्रुप संचालित करेगा। ग्रुप की ओर से डॉ. स्वेता सुंदर ने कहा, ‘चेन्नई हमेशा तेज और प्रतिस्पर्धी खेलों का समर्थन करता आया है। पिकलबॉल इस शहर के खेल प्रेम में एक नया रंग जोड़ता है।’ हैदराबाद: टेक्नोलॉजी और नए खेलों का संगम
हैदराबाद रॉयल्स को ओपेराम वेंचर्स प्राइवेट लिमेटेड ने खरीदा है। कंपनी के एमडी अनुभव त्यागी ने कहा, ‘हैदराबाद नई उम्र के खेलों को अपनाने में हमेशा आगे रहा है। IPBL हमें इस उत्साह को पूरे देश तक ले जाने का एक बड़ा मंच देता है।’ टीमों के अनाउंसमेंट के बाद टाइम्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक विनीत जैन ने कहा, ‘ये टीमें इंडियन पिकलबॉल लीग के बड़े स्तर, उसके लक्ष्य और उसकी बढ़ती पहुंच को दिखाती हैं। यह लीग भारत में पिकलबॉल को लोकप्रिय और आधुनिक खेल बनाने में मदद करेगी।’ अडाणी ग्रुप, इस लीग में ‘पावर्ड बाय पार्टनर’ के रूप में शामिल हुआ है। अडाणी स्पोर्ट्सलाइन के चीफ बिजनेस ऑफिसर संजय अडेसरा ने कहा, पिकलबॉल भारत में तेजी से बढ़ते खेलों में से एक है। यह साझेदारी उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और वर्ल्ड-क्लास स्पोर्टिंग इकोसिस्टम तैयार करने की हमारी प्रतिबद्धता दर्शाती है। _____________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… कप्तान गिल भारतीय टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे:BCCI ने कहा- खेलने पर फैसला बाद में लेंगे, निगरानी कर रहे भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर BCCI ने मेडिकल अपडेट दिया है। बुधवार को भारतीय बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज के जरिए बताया- ‘गिल तेजी से रिकवर कर रहे हैं। वे 19 नवंबर को टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे। मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर रखेगी। उनके दूसरा टेस्ट में खेलने को लेकर फैसला बाद में लिया जाएगा।’ पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *