अनऑफिशियल टेस्ट- साउथ अफ्रीका की 105 रन की बढ़त:पंत 17 रन बनाकर आउट, आयुष की फिफ्टी; प्रनेलन सब्रायन ने 5 विकेट लिए

बेंगलुरु में अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका-A मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। टीम ने दूसरी पारी में भारत के खिलाफ 105 रन की बढ़त हासिल कर ली है। शुक्रवार को प्रोटियाज टीम ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 30 रन बना लिए हैं। पहले दिन इंडिया-A के ओपनर्स ने मजबूत शुरुआत दी थी। वहीं दूसरे दिन साउथ अफ्रीका-A के स्पिनर प्रनेलन सब्रायन ने 5 विकेट लेकर मैच पलट दिया। इंडिया-A 90/0 के स्कोर से 234 रन पर सिमट गई। भारत से आयुष म्हात्रे ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत 17 रन ही बना सके। SA-A ने पहली पारी में 309 बनाए थे। टीम से जुबायर हमजा और रुबिन हरमन ने फिफ्टी लगाई थी। भारत से तनुष कोटियान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे। सब्रायन ने 22 ओवर लगातार फेंककर 5 विकेट झटके
32 साल के ऑफ स्पिनर सब्रायन हाल ही में पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में खेले थे। लेकिन इंडिया टूर के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। उन्होंने भारतीय इनिंग में लगातार 22 ओवर फेंके। 61 रन दिए और 5 विकेट भी चटकाए। सब्रायन ने आयुष म्हात्रे, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, तनुष कोटियान और खलील अहमद को पवेलियन भेजा। पंत 17 रन ही बना सके
पैर की चोट के बाद वापसी कर रहे कप्तान ऋषभ पंत 17 रन ही बना सके। शुरुआत में पंत ने अटैकिंग क्रिकेट खेली। लेकिन पेसर ओकुले सेले की शॉर्ट बॉल पर स्लिप में कैच दे बैठे। उन्होंने पारी में 2 चौके लगाए। म्हात्रे का अर्धशतक
युवा ओपनर आयुष म्हात्रे ने आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने 46 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। 65 रन की पारी में 10 चौके भी लगाए। आयुष के साथी ओपनर साई सुदर्शन ने 32 रन बनाए लेकिन कभी सेट नहीं दिखे। बाकी के मिडिल ऑर्डर बैटर पूरी तरह से फ्लॉप रहे। रजत पाटीदार 19 रन, देवदत्त पडीक्कल 6 रन, आयुष बडोनी 38 रन और मानव सुथार 4 रन बनाकर आउट हुए। टॉप ऑर्डर में 2 प्लेयर्स की फिफ्टी
बेंगलुरु में इंडिया-ए के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। साउथ अफ्रीका ने चौथे ओवर में लीसेगो सेनोक्वाने का विकेट गंवाया, वे खाता भी नहीं खोल सके। जॉर्डन हरमन ने फिर जुबैर हम्जा के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। जॉर्डन 71 और हम्जा 66 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान मार्क्स एकरमैन 18 और विकेटकीपर रिवाल्डो मूनसामी 5 रन ही बना सके। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *