इंडिया विमेंस ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया:पहले टी-20 में जेमिमा रोड्रिग्ज की फिफ्टी, स्मृति मंधाना ने 25 रन बनाए

इंडिया विमेंस ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया। विशाखापट्टनम में रविवार को भारत ने बॉलिंग चुनी। श्रीलंका विमेंस 6 विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी। इंडिया विमेंस ने 15वें ओवर में महज 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। जेमिमा रोड्रिग्ज ने फिफ्टी लगाई, वहीं स्मृति मंधाना ने 25 रन बनाए। श्रीलंका की 3 बैटर्स रन आउट हुईं
डॉ वायएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका विमेंस ने तीसरे ही ओवर में कप्तान का विकेट गंवा दिया। चमारी अटापट्टू 15 रन बनाकर आउट हुईं, उन्हें क्रांति गौड़ ने बोल्ड किया। विष्मी गुणारत्ने ने फिर हसिनी परेरा के साथ टीम को 50 रन के करीब पहुंचाया। हसिनी 20 रन बनाकर आउट हुईं। हर्षिता समरविक्रमा ने फिर टीम को 100 रन के करीब पहुंचाया, लेकिन वे 21 रन बनाकर आउट हो गईं। दीप्ति शर्मा और श्री चरणी ने भी 1-1 विकेट लिया। विष्मी 39 रन बनाकर रन आउट हो गईं। उनके बाद निलाक्षी डी सिल्वा और कविषा दिलहारी भी रन आउट हो गईं। श्रीलंका ने 121 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए। शेफाली 9 रन बनाकर आउट
122 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया विमेंस ने दूसरे ही ओवर में विकेट गंवा दिया। शेफाली वर्मा 9 रन बनाकर कैच हो गईं, उन्हें काव्या कविंदी ने कैच कराया। स्मृति मंधाना ने फिर जेमिमा के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की, मंधाना 25 रन बनाकर आउट हुईं और दोनों के बीच 54 रन की पार्टनरशिप टूटी। जेमिमा आखिर तक टिकी रहीं, उन्होंने फिफ्टी लगाई और कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दीं। जेमिमा 69 और हरमन 15 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। श्रीलंका से इनोका राणावीरा ने भी एक विकेट लिया। वैष्णवी शर्मा ने डेब्यू किया
भारत के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर वैष्णवी शर्मा को डेब्यू का मौका मिला। उनके साथ लेफ्ट आर्म स्पिनर श्री चरणी भी प्लेइंग-11 में शामिल रही। टीम में 2 ऑलराउंडर्स अमनजोत कौर और अरुंधती रेड्डी के साथ दीप्ति शर्मा भी शामिल रहीं। विकेटकीपर पोजिशन पर ऋचा घोष को मौका मिला। 23 दिसंबर को दूसरा टी-20
दोनों टीमें 21 से 30 दिसंबर तक 5 टी-20 की सीरीज खेलेंगी। दूसरा मुकाबला भी विशाखापट्टनम में होगा। वहीं आखिरी 3 मैच तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे। यह 2 नवंबर को वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंडिया विमेंस की पहली ही क्रिकेट सीरीज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *