प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। पीएम सुबह 10 बजे आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में सत्य साई बाबा के मंदिर और महासमाधि पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद सत्य साई बाबा के शताब्दी समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री एक स्मारक सिक्का और डाक टिकटों का सेट जारी करेंगे। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी फिर तमिलनाडु के कोयंबटूर जाएंगे। दोपहर करीब 1:30 बजे साउथ इंडिया नेचुरल फार्मिंग समिट 2025 का उद्घाटन करेंगे। इसी दौरान PM किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे। यहां भी पीएम का संबोधन होगा। मोदी ने सत्य साई बाबा के साथ की तस्वीरें शेयर कीं… नेचुरल फार्मिंग समिट में 50 हजार किसान आएंगे साउथ इंडिया नेचुरल फार्मिंग समिट 2025 का आयोजन 19 से 21 नवंबर तक किया जा रहा है। इसे तमिलनाडु नेचुरल फार्मिंग स्टेकहोल्डर्स फोरम की ओर से आयोजित किया गया है। समिट में किसानों और ग्रामीण उद्यमियों के लिए बाजार से जुड़ने के अवसर भी बनाए जाएंगे। साथ ही जैविक खाद, कृषि प्रसंस्करण, इको फ्रेंडली पैकेजिंग और स्वदेशी तकनीकों से जुड़ी इनोवेशन के बारे में भी बताया जाएगा। कार्यक्रम में तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के 50,000 से ज्यादा किसान, नेचुरल फार्मिंग एक्सपर्ट, वैज्ञानिक और कृषि से जुड़े लोग शामिल होंगे। नेचुरल फार्मिंग समिट के 3 उद्देश्य… PM मोदी का पिछला आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु दौरा… 16 अक्टूबर, आंध्र प्रदेश:13,430 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 अक्टूबर को आंध्रप्रदेश के कुर्नूल में 13,430 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास किया। इस मौके पर मोदी ने कहा था कि 2047 में जब आजादी के 100 साल होंगे तब भारत ‘विकसित भारत’ बन चुका होगा। मैं दावे से कहता हूं कि 21वीं सदी हिंदुस्तान की,140 करोड़ हिंदुस्तानियों की सदी होने वाली है। पूरी खबर पढ़ें… 27 जुलाई, तमिलनाडु: ₹4,900 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जुलाई को तमिलनाडु के तूतीकोरिन में ₹4,900 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। इनमें एयरपोर्ट का नया टर्मिनल, हाईवे, पोर्ट और रेलवे और पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट शामिल है। पूरी खबर पढ़ें… —————————— ये खबर भी पढ़ें… किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त आज जारी होगी:PM मोदी 9 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 2-2 हजार रुपए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त आज यानी 19 नवंबर को जारी होगी। देशभर के करीब 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को इसका फायदा मिलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी 21वीं किस्त जारी करेंगे। पूरी खबर पढ़ें…
PM मोदी आज आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु दौरे पर:सत्य साई बाबा की शताब्दी समारोह में शामिल होंगे, सिक्का-डाक टिकट जारी करेंगे


