खड़ेरी| बटियागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम खड़ेरी में पशुपतिनाथ जी के मंदिर में शिव जी का पूरा परिवार विराजमान है। कार्तिक मास में बैकुंठ चतुर्दशी को रात 12 बजे पशुपतिनाथ जी को तुलसी एवं विष्णु भगवान को बेलपत्र चढ़ाया जाता है। साल में एक बार हरि एवं हर का मिलन होता है। भक्तगण रात 12 बजे तक भजन कीर्तन करते रहते हैं उसके बाद तुलसी चढ़कर शंकर जी का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। यहां बता दें दमोह जिले में मात्र एक लुहरया मोहल्ला में पशुपतिनाथ जी का मंदिर है जहां पर शिवजी सा परिवार विराजमान हैं।


