भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में खेला जा रहा है। चौथे दिन का दूसरा सेशन जारी है। साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं और टीम 466 रन से आगे है। ट्रिस्टन स्टब्स और वियान मुल्डर क्रीज पर हैं। साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट भी रवींद्र जडेजा ने लिया। उन्होंने टोनी डी जॉर्जी (49) को LBW किया। इससे पहले, जडेजा ने ऐडन मार्करम (29) और रायन रिकेल्टन (35) को आउट किया था। टेम्बा बावुमा को वॉशिंगटन सुंदर ने नीतीश रेड्डी के हाथों कैच कराया। बरसापारा स्टेडियम में मुकाबले के तीसरे दिन भारत 201 रन पर ही ऑलआउट हो गया। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे। मैच का स्कोरकार्ड… दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम, रायन रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, सेनुरन मुथुसामी।
IND-SA दूसरा टेस्ट, साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा:जॉर्जी 49 रन पर आउट, जडेजा को पारी में तीसरा विकेट; स्कोर 178/4


