इंदौर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 को लेकर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान किए गए कार्यों और मापदंडों के अनुसार किए जाने वाले कामों व व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। इस साल शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 और 2026 की टूलकिट जारी की गई है। इस संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण साल 2025 और 2026 एक साथ होगा, यह स्वच्छ सर्वेक्षण का 10वां संस्करण है, जिसकी टैग लाइन स्वच्छता की नई पहल, बढ़ाए हाथ, करें सफाई साथ। इस स्वच्छता टूलकिट में जिसमें कचरा सेग्रिगेशन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्वच्छता सुविधाओं तक पहुंच, प्रयुक्त जल प्रबंधन, स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान, स्वच्छता कर्मचारियों का समग्र कल्याण, लोगों की प्रतिक्रिया और शिकायत निवारण सहित 10 चैप्टर में 173 बिंदुओं पर स्वच्छ सर्वेक्षण होगा। इसमें लोगों की प्रतिक्रिया का महत्व, स्वच्छ शहर जोड़ियों के लिए नई पुरस्कार श्रेणी, पर्यटन स्थलों, विरासत स्थलों पर विशेष सफाई व्यवस्थाओं के साथ ही स्कूलों में सफाई व्यवहार परिवर्तन प्रोग्राम के लिए नया संकेतक व काम नीति पर भी विस्तार से बातचीत की गई। स्वच्छ सर्वेक्षण की नई टूलकिट में एयर क्वालिटी इंडेक्स को भी शामिल किया गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण की टूलकिट अनुसार, सालभर सिटिजन फीडबैक पर काम किया जाएगा। स्वच्छ सर्वेक्षण के अनुसार, व्यवसायिक इलाकों में अनिवार्य रूप में, तालाब के आसपास की विशेष सफाई व्यवस्थाएं, सी एंड डी वेस्ट का प्रबंधन, स्कूल-कॉलेज में स्वच्छता जागरूकता, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में भी विस्तार से बात की। निर्धारित प्लांट पर भेजे वेस्ट नगर निगम आयुक्त ने सभी जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण की नई टूलकिट में दी गई गाइडलाइन के मुताबिक, कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। उन्होंने शहर में किसी भी तरह से निर्माण मटेरियल व सी एंड डी वेस्ट सड़कों व प्लांट पर पड़ा ना मिले, इस पर कार्रवाई करने के साथ ही सी एंड डी वेस्ट निर्धारित प्लांट पर भेजना के लिए कहा है। साथ ही, उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के शौचालय निर्धारित मापदंड अनुसार साफ-स्वच्छ रहे, शैक्षणिक परिसर व आसपास में सफाई को बेहतर बनाएं, जहां भी स्कूली बच्चों का आवागमन होता है। उस क्षेत्र में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। सीसीटीवी कैमरे लगवाए, स्पॉट फाइन करें बच्चों को स्वच्छता के लिए जागरूकता को दृष्टिगत रखते हुए शहर के सभी स्कूलों में सुबह प्रार्थना के समय बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार स्कूलों में विजिट करने को कहा है। इस दौरान आयुक्त ने सभी जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी व सीएसआई को हर सप्ताह स्वच्छ सर्वेक्षण को देखते हुए समीक्षा बैठक करने के लिए कहा है। आयुक्त ने मुख्य बाजारों और रात में होने वाली सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए भी कहा है। शहर के बेक लेन व मुख्य सड़कों, शहर के मुख्य बाजार व जगहों पर रात में सफाई को लेकर जरूरी निर्देश दिए हैं। नाले की सफाई व बेक लेन की सफाई को लेकर भी कहा गया है। आयुक्त ने कहा कि बेक लेन में कचरा, गंदगी ना आए, इसलिए लोगों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने, गेट लगाने व कचरा फेंकने वालों के खिलाफ स्पॉट फाइन करने को कहा है। बैठक में सभी अपर आयुक्त, सभी जोनल अधिकारी, सीएमओ देपालपुर, सभी स्वास्थ्य अधिकारी, सभी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।


