यमुनानगर में शॉर्ट सर्किट से बुटीक में लगी आग:जिम कर रहे युवकों ने धुआं उठता देख बुलाई फायर ब्रिगेड, सामान जलकर राख

यमुनानगर में शॉर्ट सर्किट से बुटीक में लगी आग:जिम कर रहे युवकों ने धुआं उठता देख बुलाई फायर ब्रिगेड, सामान जलकर राख

यमुनानगर में आईटीआई रोड स्थित अमर मार्केट में देर रात शॉर्ट सर्किट से जसमीत बुटीक में आग लग गई। बुटिक से धुआं उठता देख पास में जिम कर रहे युवकों ने देखा तो मौके पर पहुंच तुरंत डायल 112 पर कॉल की। सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर आई फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। करीब आधे घंटे में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी के कारण दुकान में रखा सामान जलकर राख हाे चुका है। गनीमत रही की इस आगजनी से कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन माल का भारी नुकसान देखने को मिला है। धुआं उठता देख, भीड़ हुई जमा प्रत्यक्षदर्शी रोहित ने बताया कि मार्केट में ऊपर की तरफ जिम बनी हुई है। रात करीब साढ़े 11 बजे वह जिम में था। तभी उसने देखा कि नीचे दुकानों में से धुआं उठ रहा है। उसके अपने साथियों को बताया और नीचे आकर देखा तो जसमीत नाम के बुटीक में आग लगी हुई है। उसने इस बारे तुरंत डायल 112 पर और आसपास के दुकानदारों को सूचना दी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। करीब साढे 11 बजे तक फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। दुकान का शटर बंद थ। ऐसे में लोहे की रोड से शटर को तोड़ा गया, जिसके बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। आसपास की दुकानों में हुआ बचाव दुकान में रखा सामान, इनवर्टर व सभी बिजली के उपकरण जलकर राख हो चुके थे। मार्केट में सभी दुकान सटी हुई हैं। ऐसे में यह बचाव जरूर हो गया कि आग दूसरी दुकानों तक नहीं पहुंची, नहीं तो और भी बड़ा नुकसान हो सकता था। फायर कर्मचारी ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। सूचना मिलते ही मौके पर दो गाडियों लेकर पहुंचे थथे। आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन काफी सामान जल गया है, जिससे लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *