यमुनानगर में कैंसर दवा के नाम पर 66 लाख ठगे:दवा की जगह थैले में दिया सांप, ब्लैकमेल कर बोले- सांप तस्करी में फसाएंगे

यमुनानगर में कैंसर दवा के नाम पर 66 लाख ठगे:दवा की जगह थैले में दिया सांप, ब्लैकमेल कर बोले- सांप तस्करी में फसाएंगे

यमुनानगर में सेहत नामक कथित दवा से कैंसर ठीक करने और लाखों कमाने का लालच देकर 66 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उससे 66 लाख रुपए लेकर दवा देने की बजाय थैले में सांप देकर चले गए। जब उसने विरोध किया तो उसे सांप तस्करी में फंसाने की धमकी भी दी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि वह पेट्रोल पंप का मालिक हुआ करता था, लेकिन धोखाधड़ी से घाटे के कारण उसे वह भी बेचना पड़ गया। वहीं आरोपियों के ऊपर पहले से अलग-अलग थानों में करीब आठ केस दर्ज हैं। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-17 हुडा थाना पुलिस ने रिंकू सैनी, निवासी गांव काजीबांस, उत्तर प्रदेश, मुर्सलीन, दर्पण प्रजापति निवासी नजदीक आईटीआई व हरप्रीत के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। दवा से लाखों रुपए कमाने का दिया लालच अनिल बंसल निवासी सेक्टर-17 ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लगभग सात वर्ष पूर्व उसकी जान-पहचान रिंकु सैनी, निवासी गांव काजीबांस, उत्तर प्रदेश से उसके परिचित दर्पण प्रजापति और अर्जी नवीश के माध्यम से हुई थी। रिंकू सैनी ने उसे एक कथित “सेहत” नाम की दवाई के बारे में बताया कि इस से कैंसर का इलाज होता है, और इस दवा से लाखों रुपए कमा सकते हैं। आरोपी की बातों पर उसने विश्वास कर लिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पास एक उस समय पेट्रोल पंप था, जिसे धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद हुए घाटे की वजह से बेचना पड़ा। 13 दिसंबर 2019 को रिंकू सैनी, मुर्सलीन, हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी ने उसे होटल सफायर, यमुनानगर के पास बुलाया और सेहत नामक दवा लेने के लिए सभी गाड़ी में सवार होकर पौंटा साहिब के लिए रवाना हुए। दो करोड़ रुपए की बताई दवा, 66 लाख में हुए सौदा पौंटा साहिब में एक अज्ञात सरदार व्यक्ति उनसे मिला जिससे सौदे की बाद हुई । उसने दवाई की कीमत 2 करोड़ रुपए बताई, जिसके बाद 66 लाख रुपए में सौदा तय हो गया। रिंकू सैनी और उसके साथियों ने उससे उसी दिन एक एफिडेविट जबरन लिया, जिसमें झूठा उल्लेख किया गया कि “हमारा कोई हिसाब-किताब बाकी नहीं है। आरोपियों ने उसे नोटरी एटेस्ट करवाया और ब्लैंक चैक व ब्लैंक स्टैंप पेपर पर भी हस्ताक्षर करवाए। पीड़ित का आरोप है कि यह सब ब्लैकमेलिंग के उद्देश्य से करवाया गया। रिंकू और उसके साथियों के साथ अगले दिन दवाई लेने के लिए राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर-17 हुड्डा के पास पहुंचे तो उन्होंने उसे एक थैला दिया और बदले में उनसे आरोपियों को 66 लाख रुपए कैश दिए। थैला खोला तो अंदर सांप निकला वह लोग पैसे लेकर एक गाडी में चले गये और दूसरी गाडी उसके पास ही रुकी रही। जब उसने आरोपियों द्वारा दिया गया थैला खोला तो उसके अंदर एक सांप था। इस पर उसने आरोपियों से कहा कि उसने तो दवाई मांगी थी वह उसे सांप क्यों दे रहे हैं। इस पर आरोपियों ने कहा कि इस सांप के जहर से ही दवाई बनेगी। इस बात को लेकर बहस छिड़ गई, जिसके बाद आरोपी सांप नूमा थैला लेकर वहां उसे छोड़कर फरार हो गए। अनिल बंसल का आरोप है कि जब भी वह आरोपियों से अपने पैसे वापिस मांगता तो वह लोग कहते पैसे वापिस नहीं मिलेंगे और साथ में ब्लैकमेल किया कि उसे सांप तस्करी के जुर्म में फंसा देंगे। पहले भी की शिकायत, नहीं निकला ठोस परिणाम शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने इस बारे अपने परिचितों से सलाह ली तो सभी ने कहा कि यदि वह सांप से संबंधित बात का खुलासा करता है तो खुद कानूनी कार्यवाही में फंस सकता है। इसलिए इससे पहले उसने किसी कर्मचारी के कहने से पहले भूमि खरीद-फरोख्त के बहाने शिकायत दी थी, लेकिन जांच में कोई ठोस परिणाम नहीं निकला। अब वह सारा घटनाक्रम सच बता रहा है। अनिल बंसल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं, जिनमें थाना गांधी नगर, यमुनानगर, थाना अंबाला सिटी; राशि: 30.30 लाख नकद + 50 लाख ब्लैंक चेक, थाना माहेश नगर, अंबाला; राशि: 1.53 करोड़ नकद + 15 लाख ब्लैंक चेक, थाना माहेश नगर; राशि: 2.40 करोड़ नकद, थाना साहा, अंबाला; राशि: 2 करोड़ नकद, थाना मेरठ, उत्तर प्रदेश; राशि: 22 लाख नकद और थाना नकुड़, सहारनपुर। मामला दर्ज कर जांच की शुरू थाना सेक्टर 17 हुडा से मामले में जांच अधिकारी लाभ सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी रिंकू सैनी, मुर्सलीन, हरप्रीत व दर्पण के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *