उत्तराखंड में अतिक्रमण मुक्त जमीन का होगा शुद्धिकरण:भाजपा मेयर बोले- गंगाजल का किया जाएगा छिड़काव, हनुमान चालीसा को होगा पाठ

उत्तराखंड में अतिक्रमण मुक्त जमीन का होगा शुद्धिकरण:भाजपा मेयर बोले- गंगाजल का किया जाएगा छिड़काव, हनुमान चालीसा को होगा पाठ

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में 8 एकड़ सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटने के बाद वहां पर इंटर कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही इस जमीन पर पीएम आवास योजना के तहत गरीबों के लिए घरों का निर्माण किया जाएगा। रुद्रपुर नगर निगम के भाजपा के मेयर विकास शर्मा ने कहा- जिस प्रकार से एक सरकारी संपत्ति को इतने लंबे समय से घेरकर और पता नहीं इतने लंबे समय से अनैतिक कार्य हुए हैं। वहां पर भव्य हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया जाएगा, ताकि उसकी शुद्धि हो जाए और गंगाजल का भी छिड़काव किया जाएगा। मेयर विकास शर्मा ने कहा- जिन लोगों ने इतने साल से इस भूमि का उपयोग किया है, नगर निगम उनसे इसका किराया वसूलेगा और इसका नोटिस जारी करेगा। इस प्रकार से आगे भी भविष्य में कोई भी सरकारी संपत्ति में कब्जा नहीं कर पाएगा। यह देवभूमि है, यहां पूरी दुनिया से देश से लोग देवों का दर्शन करने आते हैं। अब रुद्रपुर के इंद्रा चौक पर उन्हें त्रिशूल नजर आएगा। अन्य स्थानों पर देवभूमि के अंदर उन्हें ऐसे ही स्थान नजर आएंगे, लेकिन ऐसे अवैध अतिक्रमण और नीली-पीली चादर वाले अब हम नजर नहीं आने देंगे। 5 प्वाइंट्स में समझिए क्या था मामला? कोर्ट ने दिया था आदेश
मेयर ने कहा कि कोई यह समिति है, जिसने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था और कोर्ट ने यह आदेश उस जमीन को खाली कराने के लिए आदेश जारी किया था। नगर निगम और प्रशासन की टीम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जो लैंड जिहादियों के खिलाफ कार्यक्रम चल रहा है, उसी के तहत यह 8 एकड़ जमीन खाली कराई थी। इनकी समिति कोर्ट में गई थी। कोर्ट ने 7 दिन तक अपना काम रोकने का आदेश दिया था। जमीन पर चारदीवारी का काम होगा शुरू
मेयर ने कहा कि कोर्ट ने कहा था कि इनको 7 दिन तक ट्रिब्यूनल में जहां इनकी वक्फ बोर्ड की सुनवाई होती है, उस पर जाने का इनको समय दे दिया जाए। जिस प्रकार से इन्होंने मीडिया के अंदर गुमराह करने की कोशिश की है कि हमें स्टे मिल गया है। मैं बताना चाहता हूं कि स्टे में साफ-साफ लिखा है कि आप 7 दिन का समय इन्हें दे दें कि ताकि ट्रिब्यूनल में जाकर ये सुनवाई कर सकें। बुधवार को 7 दिन पूरे हो रहे हैं और आज जो नगर निगम ने चारदीवारी का काम शुरू किया था वह शुरू करेगा और भविष्य में भी अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *