टीकमगढ़ में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश जारी है, जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सर्द हवाओं के कारण अधिकतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में औसतन करीब 1 इंच (12 मिमी) बारिश दर्ज की गई। जतारा और पलेरा में आधा इंच से अधिक वर्षा हुई, जबकि टीकमगढ़ और बड़ागांव में आधा इंच से कम बारिश हुई। मौसम में आए इस बदलाव के कारण दिन का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस घट गया है। रविवार को दिन का तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस था, जो सोमवार को घटकर 23 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी 21.2 डिग्री सेल्सियस से घटकर 19.8 डिग्री सेल्सियस हो गया है, यानी इसमें 1.4 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार, मौसम साफ होने के बाद दिन और रात के तापमान में और तेजी से कमी आने की संभावना है। जिले में अब तक कुल 55.01 इंच औसत बारिश हो चुकी है, जो सामान्य औसत बारिश से 15 इंच अधिक है। पिछले साल इसी अवधि तक 43.5 इंच औसत बारिश दर्ज की गई थी, जिससे इस वर्ष लगभग 12 इंच अधिक वर्षा हुई है। बारिश का यह दौर एक बार फिर शुरू होने से किसानों को रबी फसलों की बुवाई को लेकर चिंता सता रही है। किसान गोकुल प्रसाद यादव ने बताया कि लगातार बारिश के कारण धरती में गर्माहट नहीं आ पाई है। उन्होंने कहा कि पहले खेतों की जुताई में समस्या हुई और अब यदि बुवाई के समय धरती ठंडी रही तो फसलों की पैदावार अच्छी नहीं होगी। इस बार अधिक बारिश के कारण जिले में खरीफ फसलों की बुवाई का रकबा भी घट गया था। अब किसानों को रबी फसलों को लेकर भी संकट का सामना करना पड़ रहा है।


