टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात करीब 3 बजे एक तेज रफ्तार कार ने तीन गायों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना जतारा से खरगापुर जाते समय ग्राम पिपरट के पास हुई। गायों को टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे रखे ईंटों के ढेर से जा टकराई। घटना के बाद कार में सवार पांच लोगों में से तीन संदिग्ध सामान से भरी बोरियां लेकर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि कार में तीन बोरियों में कुछ संदिग्ध सामान रखा था, जिसे लेकर फरार आरोपी भागे हैं। कार पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ था। जतारा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि देर रात डायल 12 को कार टकराने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके से 2 लोगों को पकड़ा है। घटना स्थल पर mp 36 zd 2955 मिली है। कार के पीछे पुलिस लिखा है। स्थानीय लोगों ने कर में कुछ संदिग्ध सामान रखा होने और कुछ लोगों को सामान लेकर भागने की जानकारी दी है। फिलहाल पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। जतारा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


