मुजफ्फरनगर में ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगलकर की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर जिले में 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान चरथावल शहर के मुर्दा पट्टी निवासी आरिफ के रूप में हुई है। उसने बताया कि आरिफ ने मंगलवार रात यह कदम उठाने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने अपनी पत्नी और सास-ससुर को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था।

थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि आरिफ को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, बेगराजपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है, और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *