हेड कांस्टेबल की पिटाई, दो आरोपी गिरफ्तार:एसपी ने सीओ सिटी को दी जांच, पुलिसकर्मी की भूमिका भी देखी जाएगी

हेड कांस्टेबल की पिटाई, दो आरोपी गिरफ्तार:एसपी ने सीओ सिटी को दी जांच, पुलिसकर्मी की भूमिका भी देखी जाएगी

पीलीभीत में जुआ पकड़ने गए हेड कांस्टेबल रामबदन यादव की पिटाई के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी अभिषेक यादव ने सीओ सिटी को जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। यह घटना 21 अक्टूबर की शाम करीब चार बजे की है। सदर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल रामबदन यादव बाइक ड्यूटी पर थे। वह ठेका चौकी क्षेत्र अंतर्गत पीलीभीत पब्लिक स्कूल के पास मोहल्ला शेर मोहम्मद पहुंचे, जहां कुछ लोग झगड़ रहे थे। हेड कांस्टेबल ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, तभी वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल जुआ खेलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। पिटाई के बाद हेड कांस्टेबल ने सदर कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद एसपी अभिषेक यादव ने सीओ सिटी को पूरे प्रकरण की जांच का जिम्मा सौंपा है। सीओ सिटी की जांच रिपोर्ट में पुलिसकर्मी की भूमिका की भी गहनता से पड़ताल की जाएगी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान मोहल्ला छोटा खुदागंज निवासी बबलू पुत्र ईश्वरी और मोहल्ला मोहम्मद वासिल निवासी टिंकू पुत्र स्वर्गीय जय सिंह के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सत्येंद्र कुमार ने बताया कि शेष आरोपियों की पहचान कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी अभिषेक यादव ने कहा, “पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *