सुल्तानपुर में 6 आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित:पुलिस पर हमले करने वाले बदमाशों से लेकर हत्या और गैंगवार मामले में कार्रवाई

सुल्तानपुर में 6 आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित:पुलिस पर हमले करने वाले बदमाशों से लेकर हत्या और गैंगवार मामले में कार्रवाई

सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बुधवार को छह वांछित अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। ये अभियुक्त अयोध्या पुलिस पर जानलेवा हमले, अमन यादव हत्याकांड और गोसाईगंज/मोतिगरपुर क्षेत्र में हुई गैंगवार सहित विभिन्न गंभीर मामलों में फरार चल रहे थे। इन वांछित अभियुक्तों में हलियापुर थाना क्षेत्र में अयोध्या पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी, चांदा थाना क्षेत्र के अमन यादव हत्याकांड में फरार आरोपी और गोसाईगंज/मोतिगरपुर क्षेत्र में हुई गैंगवार में शामिल आरोपी शामिल हैं। पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी। गुल्लू उर्फ विजय बहादुर राजभर (निवासी मरुई किशुनदासपुर, थाना अखण्डनगर), रजत सिंह उर्फ राका (निवासी जासापारा, थाना गोसाईगंज), प्रमोद सिंह उर्फ दशरथ सिंह (निवासी डोभियारा, थाना हलियापुर), आदर्श सिंह (निवासी डोभियारा, थाना हलियापुर), अजय गुप्ता उर्फ गोलू (निवासी नरैनी मजरे सफीपुर, थाना चांदा) और विजय यादव (निवासी नरैनी मजरे सफीपुर, थाना चांदा)। इनाम घोषित किए जाने के बाद संबंधित थानों को अभियुक्तों की तलाश में दबिश तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इन अभियुक्तों के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या कंट्रोल रूम को दें। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *