फर्जी डेंटल क्लिनिक चलाए जाने की शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग गुड़गांव की टीम ने बुधवार को सोहना क्षेत्र में छापेमारी की। टीम ने एसडीएम कार्यालय सोहना के सामने स्थित भारत डेंटल क्लिनिक और राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय सोहना के सामने स्थित अमेरिकन डेंटल क्लिनिक पर रेड की। जांच दल में डॉ. सुनीता, डॉ. शुभांगी और डीसीओ (जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी) मुकेश कुमार शामिल थे। टीम ने अमेरिकन डेंटल क्लिनिक से दवाइयों के कुछ नमूने लिए, जिन्हें सील कर परीक्षण के लिए भेजा गया। डीसीओ मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों क्लिनिकों में दस्तावेजों की गहन जांच की गई। भारत डेंटल क्लिनिक में निरीक्षण के दौरान डॉ. आरएल इच्छुक मौके पर मौजूद मिले। उन्होंने अपनी बीडीएस पंजीकरण से जुड़े वैध दस्तावेज टीम को प्रस्तुत किए। परिसर में किसी भी प्रकार की दवाइयों का स्टॉक नहीं पाया गया। दो डॉक्टर क्लिनिक बंद करके भागे अमेरिकन डेंटल क्लिनिक में डॉ. ऋषभ पाहुजा और जवाहर लाल पाहवा मौजूद थे। डॉ. ऋषभ पाहुजा ने बीडीएस डिग्री और हरियाणा मेडिकल काउंसिल पंजीकरण के वैध प्रमाण प्रस्तुत किए। इसके अलावा, टीम ने पन्नालाल बाजार स्थित भारत डेंटल क्लिनिक और बालाजी बाजार स्थित जनता क्लिनिक का भी दौरा किया। ये दोनों क्लिनिक छापेमारी की जानकारी मिलते ही बंद मिले। आशंका जताई जा रही है कि सूचना मिलते ही स्टाफ दुकानें बंद कर वहां से निकल गया। अमेरिकन डेंटल क्लिनिक से लिए गए दवाओं के नमूनों को सील कर परीक्षण और विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य डेंटल क्लिनिकों में भी हड़कंप मच गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना वैध डिग्री और पंजीकरण के क्लिनिक चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


