संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ। एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारकर करीब एक किलोमीटर तक घसीटा। सूचना मिलने पर पीआरवी ने ट्रक का पीछा कर उसे रोका, लेकिन चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। सीओ सर्वदमन सिंह ने बताया कि यह घटना शाम लगभग 8:30 बजे हुई। पुरवा निवासी आनंद कुमार मौर्य की बाइक पर बाहबोलिया निवासी रोहित (25) पुत्र विजय और विकास (24) पुत्र समूज खाना खाने निकले थे। वे टंडवरीया चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक बगल में खड़ी एक ब्रिजा गाड़ी से जा टकराई। ट्रक दोनों युवकों को घसीटते हुए आगे बढ़ गया। लोगों ने तुरंत पीआरवी को सूचना दी। पीआरवी ने सक्रियता दिखाते हुए घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर गोकुल ढाबा के पास सोनोरा चौराहे पर ट्रक को रोक लिया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही ट्रक चालक और खलासी मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल युवकों को मेंहदावल सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम संजीव राय, सीओ सर्वदमन सिंह और एसओ सुरेंद्र सिंह भी अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली।


