संभल जिले में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर वर और वधू पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट हुई। इस विवाद में आठ लोग घायल हो गए, जिसके कारण शादी की रस्में रुक गईं और वर-वधू के फेरे नहीं हो पाए। यह घटना संभल के थाना असमोली क्षेत्र के गांव मढ़न में शनिवार शाम करीब 5 बजे हुई। पड़ोसी जनपद अमरोहा के थाना डिडौली के मोहम्मदपुर नवादा से बारात आई थी। बारात गांव के बाहरी छोर से चढ़ाई जा रही थी, तभी डीजे पर डांस करते समय वधू पक्ष के शिवम और कुछ बारातियों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए।विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई के बाद बेल्ट और लात-घूंसों से एक-दूसरे पर हमला किया गया। इस मारपीट में रंजीत, नरेश, विशाल, विनीत, अमिचंद्र और गौरव सहित कई बाराती घायल हो गए। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को भी थाने बुलाया। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि बारात में झगड़ा हुआ है और दोनों पक्ष थाने में हैं। घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है। इस विवाद के चलते वर-वधू के फेरे का कार्यक्रम रुका हुआ है।


