श्रावस्ती के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के पटना गांव में एक 18 वर्षीय युवक का शव आम के पेड़ से लटका हुआ मिला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान मुस्तफा उर्फ डमरू (18) पुत्र रहीश अली के रूप में हुई है। उसका शव गांव के बाहरी बाग में एक आम के पेड़ से लटका पाया गया। सुबह ग्रामीणों ने शव देखा, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मल्हीपुर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और कारण है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में गमगीन माहौल है।


