सहारनपुर में मंडलायुक्त ने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की:विकास, राजस्व, कानून व्यवस्था पर दिए निर्देश, नदियों के पुनरुद्धार पर जोर

सहारनपुर में मंडलायुक्त ने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की:विकास, राजस्व, कानून व्यवस्था पर दिए निर्देश, नदियों के पुनरुद्धार पर जोर

सहारनपुर के मंडलायुक्त डॉ. रूपेश कुमार की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत मंडलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। गुरुवार शाम सर्किट हाउस सभागार में हुई इस बैठक में विकास कार्यों, कर करेत्तर, राजस्व प्राप्तियों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। इसमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जनपदों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया मंडलायुक्त ने छोटी और सहायक नदियों के पुनरुद्धार के लिए प्रत्येक जनपद में कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदियों के किनारे स्थित तालाबों का जीर्णोद्धार कर तटों पर वृक्षारोपण किया जाए। इस कार्य में संबंधित विभागों के साथ सिविल सोसाइटी को जोड़कर कार्यशालाएं आयोजित करने पर भी जोर दिया गया। विभिन्न विभागों की रैंकिंग में गिरावट पर मंडलायुक्त ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण, जल जीवन मिशन, पंचायती राज, पर्यटन, समाज कल्याण और युवा कल्याण सहित कई योजनाओं में अगले माह तक सुधार लाने के निर्देश दिए। कृषि विभाग को फार्मर रजिस्ट्री में अग्रणी भूमिका निभाने, फैमिली आईडी में प्रगति बढ़ाने और पीएम पोषण विद्यालयों के निरीक्षण में लापरवाही पर नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में कम प्रगति को देखते हुए बैंकर्स की बैठक बुलाने के निर्देश दिए गए। स्वामित्व योजना में भी तेजी लाने को कहा गया। आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया, जिसमें शिकायतकर्ता की संतुष्टि को प्राथमिकता बताया गया। राजस्व समीक्षा के दौरान आबकारी, परिवहन, वाणिज्यकर, खनन और स्टाम्प विभागों को लक्ष्य के अनुरूप वसूली बढ़ाने के निर्देश मिले। कानून व्यवस्था की समीक्षा में अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति और यातायात व्यवस्था पर चर्चा की गई। रविदास जयंती को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने, संवेदनशील स्थलों पर सतर्कता बरतने और सोशल मीडिया की निगरानी के निर्देश भी दिए गए। बैठक में मंडल के सभी वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *