रतलाम में नगर निगम द्वारा सड़क के किनारे सब्जी विक्रेताओ को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार सुबह निगम की टीम ने अलग अलग क्षेत्रों जाकर सब्जी, फल फ्रूट विक्रेताओं को हटाकर सामान जब्ती की कार्रवाई की। कार्रवाई के विरोध में सभी फुटकर नगर निगम पहुंच गए। तीन घंटे बैठे रहने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। इससे नाराज होकर शाम 4 बजे नगर निगम के बाहर चक्काजाम कर दिया। महापौर प्रहलाद पटेल को बुलाने की मांग पर अड़ गए। दरअसल नगर निगम द्वारा चांदनी चौक, त्रिपोलिया गेट, नीम चौक क्षेत्र में सड़क किनारे सब्जी, फल फ्रूट और ठेला चालकों को हटाने की कार्रवाई की। सभी को अमृत सागर तालाब किनारे शिफ्ट करने की तैयारी है। लेकिन सब्जी विक्रेता वहां जाने के लिए तैयार नहीं है। विक्रेताओं का कहना है कि रात के समय सब्जी लेने उस क्षेत्र कोई नहीं आएगा। वहां किसी प्रकार की व्यवस्था भी नहीं। इसका असर हमारे व्यवसाय पर पड़ेगा। सुबह नगर निगम की टीम ने 100 से 150 सब्जी विक्रेता को हटा दिया। सामान भी जप्त कर लिया। 11 बजे से नगर निगम में बैठे सभी विक्रेता सुबह 11 बजे नगर निगम पहुंचे। लेकिन कोई भी अधिकारी इनसे मिलने नहीं आया। दोपहर बाद सभी सड़क पर बैठ गए। चक्काजाम की सूचना पुलिस भी पहुंची। लेकिन निगम का कोई अधिकारी नहीं आया। बाद में नायब तहसीलदार रामचंद्र पांडे पहुंचे। समस्या सुनी। फिर वह निगम अधिकारियों के पास गए। लेकिन उन्हें भी कोई भी अधिकारी नहीं मिला। सब्जी विक्रेताओं का आरोप- निगम वाले धमकी दे रहे विक्रेताओं ने कहा कि हम गरीब सब्जीवाले सब्जी, फल का ठेला लगाकर अपना भरण पोषण करते है। अपने बच्चो का पालन करते है। मकान किराया लोन की किस्ते आदि भरते है। नगर निगम वाले धमकी दे रहे है कि आइंदा यहां पर गाडी लगाई तो तुम्हारी ठेलागाड़ी उठाकर ले जाएंगे। कल से हमारे कुछ गलत हो तो उसकी जवाबदारी नगर निगम की रहेगी।


