फतेहपुर में एक महिला ने पति की डांट से नाराज होकर आत्महत्या का प्रयास किया। पति ने अपनी भाभी से बात करने पर पत्नी द्वारा टिप्पणी करने के बाद उसे डांटा था। सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पति-पत्नी के बीच के विवाद को सुलझाया। यह घटना औंग थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव की है। गांव निवासी छोटे की पत्नी रीता ने गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे अपने पति को अपनी भाभी से बात करते देखा। इस पर रीता ने टिप्पणी की, जिससे नाराज होकर छोटे ने अपनी पत्नी रीता को डांट दिया। पति की डांट से आहत होकर रीता ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। पति ने कमरे के अंदर से डीजल की गंध आने पर डायल 112 को सूचना दी। आशंका जताई गई कि रीता ने डीजल डालकर आग लगाने का प्रयास किया था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह कमरे का दरवाजा खुलवाया। पुलिसकर्मियों ने महिला को समझाया और पति-पत्नी के बीच के मनमुटाव को दूर कर सुलह कराई। रीता ने बताया कि उन्होंने मजाक में टिप्पणी की थी, जिसके बाद पति ने डांटा। उन्होंने डीजल डालने जैसी किसी बात से इनकार किया। हालांकि, इस मामले में थाना प्रभारी ने ऐसी किसी सूचना मिलने से इनकार किया है।


