राजनांदगांव में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने रक्षित केंद्र में जनरल परेड की सलामी ली। इस दौरान 126 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। परेड के बाद, अच्छी वेशभूषा वाले 15 जवानों और बेहतर परेड ड्रिल करने वाले 2 जवानों को उनके उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत किया गया। सलामी और मार्च पास्ट के बाद, SP अंकिता शर्मा ने रक्षित केंद्र की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। इनमें एम.टी., आरमोर्री, क्वार्टरगार्ड, रोजनामचा और स्टोर शाखा शामिल थीं। समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन इसके बाद, पुलिस अधीक्षक ने 22 कर्मचारियों की गुजारिशें सुनीं और उन्हें उनकी समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। जनरल परेड के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर, डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर और रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद थे।


