सतना के राजेंद्र नगर इलाके में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर एक बहू ने अपने ससुर के साथ मारपीट की और उनकी सैलून दुकान में तोड़फोड़ कर दी। मारपीट के दौरान ससुर घायल हो गए। घटना रविवार की है, जिसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। घायल ससुर मेरीलाल उर्फ राजेंद्र ने बताया कि उनकी बड़ी बहू लंबे समय से उन पर मकान की रजिस्ट्री अपने नाम कराने का दबाव बना रही है। उन्होंने बताया कि वह अपनी सैलून दुकान चलाते थे और बाहर कुर्सी लगाकर ग्राहकों से कुछ कमाई कर लेते थे। कुर्सी तोड़कर उसी के डंडे से की पिटाई मेरीलाल के अनुसार, सोमवार रात बहू दुकान पर पहुंची और गुस्से में दुकान की कुर्सी तोड़ दी। इसके बाद उसी कुर्सी के डंडे से उनके शरीर पर वार किए, जिससे उन्हें सिर और शरीर में चोटें आईं। वीडियो में बहू को दुकान के बोर्ड उतारते, सामान बिखेरते और अंदर तोड़फोड़ करते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति संभाली। अपने नाम पर प्रॉपर्टी कराना चाहती हैं बहू ससुर का कहना है कि उन्होंने अपनी संपत्ति का हिस्सा दोनों बेटों में बांट दिया है, लेकिन बहू उनके हिस्से को भी अपने नाम करवाना चाहती है। राजेंद्र नगर पुलिस ने वृद्ध की शिकायत पर मारपीट और तोड़फोड़ का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो सहित उपलब्ध सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है।


