मुरैना जिले के पोरसा इलाके में नेशनल हाईवे 552 पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस हादसे में ऋषभ तोमर नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक घायल हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब भिंड के रहने वाले चार युवक गलेथा गांव से लगुन-फलदान समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। घायलों का इलाज पोरसा हॉस्पिटल में चल रहा है। भिंड जिले के रहने वाले मोनू उर्फ मोहन तोमर, विवेक उर्फ मोहित तोमर, ऋषभ तोमर और सचिन तोमर अपनी हुंडई औरा कार (UP14/ST/1152) से वापस भिंड जा रहे थे। गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। पोरसा थाना क्षेत्र के भजपुरा के पास एक वाहन को ओवरटेक करते समय ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। कार अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी साइड खेत में जाकर पलट गई। हादसे में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मौके पर ही तोड़ा दम हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी में सवार ऋषभ तोमर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में मौजूद शेष तीन युवक घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत पोरसा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। टीआई बोले- एक की हालत नाजुक पोरसा टीआई दिनेश कुशवाह ने बताया कि फलदान से भिंड लौटते समय चार युवकों की कार ओवरटेक करने के चक्कर में पलट कर खेत में जा गिरी। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शेष तीन घायलों में से एक की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि दो को मामूली चोटें आई हैं।


