मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पीएमएस पब्लिक स्कूल के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब भाजपा लिखा हुआ एक वाहन अनियंत्रित होकर कई घरों और सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिलों से टकरा गया। हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कुछ घरों की दीवारें भी टूट गईं। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने वाहन चालक को मौके से हिरासत में ले लिया और हादसे में शामिल गाड़ी को जब्त कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाहन तेज रफ्तार में था और चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद इलाके में लोगों में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर घटना को लेकर तहरीर दी। लोगों का कहना है कि यदि उस समय सड़क पर ज्यादा लोग होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है।


