रोहतक जिले के महम क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कृषि भूमि पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। खेतों में पानी भरे रहने से किसान रबी की फसलों की बुवाई को लेकर चिंतित हैं। इससे पहले खरीफ की फसलें जलभराव के कारण पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। सैकड़ों एकड़ फसलें बर्बाद गांव बहलबा के किसानों ने बताया कि महम-बेरी रोड पेट्रोल पंप के सामने सैकड़ों एकड़ खरीफ की फसलें बर्बाद हो गई हैं। खेतों में पानी भरा होने से अब रबी की बुवाई भी प्रभावित हो रही है। किसानों का कहना है कि लगातार प्रयासों के बावजूद पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। प्रशासन कर रहा निकासी का प्रयास किसानों के अनुसार, प्रशासनिक स्तर पर जलनिकासी का कार्य जारी है, लेकिन खेतों में पानी अभी भी जमा है। किसानों ने बिजली विभाग से मांग की है कि फ्लड बिजली कनेक्शन की आपूर्ति का समय बढ़ाया जाए, ताकि मोटरों के माध्यम से खेतों से पानी निकाला जा सके। रबी की बुवाई पर संकट गहराया रबी की फसलों की बुवाई का कार्य समाप्ति की ओर है, लेकिन जलभराव की समस्या अब भी बनी हुई है। किसानों का कहना है कि यदि जल्द पानी नहीं निकाला गया, तो उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। कई गांवों में ऐसे ही हालात गांव बहलबा के अलावा निंदाना, सैमाण और भैणी सूरजन सहित अन्य गांवों में भी सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। किसानों ने प्रशासन से जल्द राहत उपाय करने की मांग की है।


