लखनऊ में पुलिस ने चेन स्नैचर को दौड़ाकर गोली मारी:साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार, 2 बाइक सवारों से चेन छीनी थी

लखनऊ में पुलिस ने चेन स्नैचर को दौड़ाकर गोली मारी:साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार, 2 बाइक सवारों से चेन छीनी थी

लखनऊ के गोमती नगर इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस और चेन स्नैचरों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। 31 अक्टूबर को चेन लूट की घटना के बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश की पहचान लखीमपुर के रहने वाले कुख्यात चेन स्नैचर शिवम गुप्ता के रूप में हुई है। 2 तस्वीरें देखिए… 31 अक्टूबर और 2 नवंबर की रात की चेन स्नेचिंग गोमतीनगर थाना पुलिस के अनुसार 31 अक्टूबर और 2 नवंबर की रात करीब 9 बजे दो अज्ञात बाइक सवारों ने अलग-अलग जगहों पर राज ठाकुर और संदीप कलवार से गले की चेन छीन ली थी। दोनों वारदातों का समय और तरीका एक जैसा होने से पुलिस ने क्राइम और सर्विलांस टीम को जांच में लगाया था। लगातार सीसीटीवी फुटेज की जांच और मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को पुलिस को जानकारी मिली कि वही बदमाश फिर से वारदात की फिराक में गोमतीनगर इलाके में घूम रहे हैं। अंबेडकर उद्यान के पास घेरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंबेडकर उद्यान चौकी के पास एक बिना नंबर की पल्सर बाइक पर दो युवकों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से लूटी गई चेन, मोबाइल, नकद रुपए, एक तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किए हैं। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फरार साथी की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं। गैंगस्टर एक्ट समेत एक दर्जन मुकदमे पुलिस जांच में सामने आया कि शिवम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत करीब एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह कई जिलों में चेन और मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों में शामिल रहा है। ……………………………… यह खबर भी पढ़ें 7वीं की छात्रा से गैंगरेप के 2 आरोपी गिरफ्तार: मेडिकल के बाद जेल भेजा, लखनऊ के होटल में 2 दिन 1 रात बंधक बनाया था लखनऊ में 7वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ। एक युवक ने पहले इंस्टाग्राम पर छात्रा से दोस्ती की। चैटिंग करते हुए बहाने से रात 10 बजे मिलने बुलाया। उसके बाद स्कॉर्पियो से होटल ले जाकर वहां 2 दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। यहां पढ़ें पूरी खबर

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *