ललितपुर में एक होमगार्ड की विवाहिता बेटी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ससुराल में मिला है। पिता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पति सहित छह ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। यह घटना रविवार सुबह कोतवाली सदर अंतर्गत मोहल्ला चौकाबाग में हुई। मृतका की पहचान रूबी पत्नी दीपक दुबे के रूप में हुई है। ससुरालियों ने पुलिस को बताया कि रूबी ने छत के कुंदे से फांसी लगा ली थी। उन्होंने उसे फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका के पिता अनंतराम, जो थाना बार के ग्राम गेंदोरा निवासी हैं और होमगार्ड के पद पर तैनात हैं, ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह उनकी बेटी का फोन आया था। बेटी ने अपनी मां से बात कराने को कहा, जिसके बाद फोन कट गया। अनंतराम ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी की हत्या की गई है। मृतका की दादी और मां ने भी बताया कि ससुराल वाले रूबी को दहेज के लिए लगातार परेशान कर रहे थे। वे पांच लाख रुपये और एक गाड़ी की मांग कर रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में भी रूबी के साथ जेठ सहित अन्य ससुरालियों द्वारा कई बार मारपीट की गई थी। दादी ने स्पष्ट आरोप लगाया कि ससुरालियों ने मारपीट कर उनकी बेटी की हत्या की है। रूबी का एक डेढ़ साल का बेटा भी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर अनुराग अवस्थी ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला की मौत के संबंध में पिता की शिकायत पर पति, सास, ससुर सहित छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।


