हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रॉपर्टी एडवाइजर को शेयर मार्केट में आसान कमाई के लालच देकर ठगों ने ढाई लाख रुपए का साइबर फ्रॉड कर लिया। ठगों ने प्रॉपर्टी एडवाइजर को विश्वास दिलाने के लिए उसके सारे डॉक्यूमेंट लेकर उसकी KYC भी करवाई। ठग अभी भी उसे कॉल करके पैसे जमा करने के लिए धमका रहे हैं। करनाल के पोपड़ा के रहने वाले संदीप सिंह ने बताया कि वह कुरुक्षेत्र में प्रॉपर्टी का काम करता है। 2 महीने पहले अक्टूबर में वॉट्सऐप कॉलर ने उसे शेयर ट्रेडिंग में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने का लालच दिया। कॉलर ने खुद को स्टैंडर्ड चार्टर्ड सिक्योरिटीज (इंडिया) लिमिटेड का मेंबर बताया और ऑनलाइन फॉर्म भरवाकर आधार व पैन कार्ड से KYC करवाई। एप करवाई इंस्टॉल ठग ने उसे पूरी प्रक्रिया का सर्टिफिकेट भेजकर कंपनी की SCHN W ऐप इंस्टॉल करवा दी। ऐप इंस्टॉल करने के बाद ठगों ने उससे शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर पैसे ट्रांसफर करवाए। ठगों ने उससे 10 हजार रुपए से काम शुरू करवाया। इसके बढ़ते-बढ़ते उससे अलग-अलग टाइम पर ढाई लाख रुपए से ज्यादा निवेश करवा दिया। हर बार प्रॉफिट दिखाया ठगों ने उसे हर बार प्रॉफिट दिखाया। उसके 2.54 लाख रुपए निवेश करवाकर ऐप पर 3.65 लाख रुपए का फर्जी प्रॉफिट दिखाया। उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो उससे साढ़े लाख रुपए जमा करने की शर्त रख दी। आज भी आरोपी उसे फोन करके और पैसे जमा करने के लिए धमका रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने साइबर थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


