कर्नाटक के शिवमोग्गा में शनिवार रात एक युवक पर चार लोगों ने हमला कर दिया। FIR के मुताबिक आरोपियों ने उससे पूछा- तुम मुस्लिम हो या हिंदू? युवक के हिंदू बताने पर उन्होंने उसके साथ मार-पीट की और जेब से 50 हजार रुपए लूट लिए। एक बाइक सवार के दिखने पर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक बचकर भागा तो पकड़कर दोबारा पीटा पीड़ित हरीश शिवमोग्गा का रहने वाला है। FIR के मुताबिक शनिवार रात करीब 11.15 बजे पीड़ित पार्टी कसाना, सेकेंड क्रॉस के पास से गुजर रहा था। तभी चार युवक उसे रोककर धर्म पूछने लगे। हरीश ने हिंदू बताया तो आरोपियों ने उसकी आंख और नाक पर मुक्का मारा। आरोपियों ने जेब में रखे 50 हजार रुपए और सोने की अंगूठी भी लूट ली। हमले के दौरान हरीश किसी तरह वहां से भागा, लेकिन आरोपियों ने दौड़कर फिर पकड़ा और दोबारा मारपीट की। इतने में एक बाइक सवार वहां आता दिखा, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद हरीश ने दो अस्पतालों में इलाज कराया और डर की वजह से दो दिन बाद, 17 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। MLA ने पुलिस पर सवाल उठाए घटना के बाद शिवमोग्गा के विधायक SN चन्नबसप्पा पीड़ित के साथ डोड्डापेटे पुलिस स्टेशन पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लापरवाही के आरोप लगाए। विधायक ने कहा कि शहर में लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। उनका आरोप है कि पुलिस जरूरी काम छोड़कर सिविल विवादों में उलझी रहती है और कई बार शिकायतकर्ताओं की पहचान भी लीक कर देती है। —– कर्नाटक की ये खबर भी पढ़ें हेमंत के नाम पर फोन कर कर्नाटक के डिप्टी सीएम को कर रहे परेशान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम पर फोन कर कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री को परेशान करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में हेमंत सोरेन के प्राइवेट असिस्टेंट जय प्रसाद ने रविवार को गोंदा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पूरी खबर पढ़ें
कर्नाटक के शिवमोग्गा में युवक पर धर्म पूछकर हमला:हिंदू बताने पर मारपीट, 50 हजार लूटे; डर के मारे दो दिन बाद शिकायत दर्ज कराई


