कानपुर में कार सवारों ने चेकिंग कर रहे 2 दरोगा और एक होमगार्ड को रौंद दिया। टक्कर लगने से करीब 10 फीट दूर दरोगा और होमगार्ड दूर जा गिरे। हादसे में एक दरोगा का बायां पैर टूट गया। वहीं दूसरे दरोगा और होमगार्ड को गंभीर चोटें आईं हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गंगा बैराज की है। जहां पर कोहना थाना प्रभारी फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे। हादसे के बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी की मदद से भी आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं। विस्तार से पढ़िए पूरा मामला गंगा बैराज अटल घाट पर चेकिंग कर रहे थे कोहना थाने के अटल घाट चौकी इंचार्ज संजय कुमार मंगलवार रात को गंगा बैराज अटल घाट के पास फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान नवाबगंज से गंगा बैराज की तरफ जा रही एक कार को चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया। कार सवार ने पहले तो कार धीमी की, लेकिन इसके बाद एक दम से रफ्तार बढ़ा दी। सड़क पर लगे लोहे के 3 बैरियर को उड़ाते हुए पुलिस कर्मियों को रौंदते हुए भाग निकले। हादसे में कोहना थाने में तैनात दरोगा पूरन सिंह का बायां पैर टूट गया। इसके साथ ही होमगार्ड हरि प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि चौकी इंचार्ज संजय कुमार भी घायल हो गए। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, मगर पकड़ नहीं पाए
हादसे के बाद मौके पर मौजूद कोहना थाना प्रभारी ने फोर्स के साथ कार सवार बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया लेकिन वो भाग निकले। वहीं, दूसरी तरफ घायल पुलिस कर्मियों को पुलिस की एक टीम ने हैलट में एडमिट कराया है। जबकि होमगार्ड हरि प्रकाश भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही अटल घाट चौकी इंचार्ज संजय भी घायल हो गए। लेकिन कोई गंभीर चोट नहीं आई है। तीनों पुलिस कर्मियों का हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार सवार बिठूर की तरफ हाईवे से भाग निकले
एसीपी लॉ एंड ऑर्डर आशुतोष कुमार ने बताया कि एसओ कोहना चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक काली गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, जिकजैक स्टाइल में लगे लोहे के बैरियर के साथ पुलिस कर्मियों को टक्कर मारते हुए बिठूर की तरफ हाईवे से भाग निकला। प्राथमिक जांच में लग रहा है कि अपराधिक प्रवृत्ति के कुछ लोग कार में थे, जो कोई अपराधिक वारदात को अंजाम देकर जा रहे थे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने टक्कर मारते हुए भाग निकले। कार सवारों की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है। ………………………. ये खबर भी पढ़िए- UP का उन्नाव रेप केस-पूर्व BJP विधायक सेंगर को जमानत, आखिरी सांस तक जेल में रहना था उन्नाव रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट ने बेल दे दी है। जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद और हरीश वैद्यनाथन शंकर की बेंच ने सेंगर की सजा को अपील पर सुनवाई पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया। सेंगर ने सजा के खिलाफ अपील की है। पढ़िए पूरी खबर…


