कैथल में विदेश भेजने के नाम पर ठगी:14 लाख रुपए ले लिए, ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा दिया

कैथल में विदेश भेजने के नाम पर ठगी:14 लाख रुपए ले लिए, ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा दिया

कैथल के गांव सैर में एक युवक को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर एक आरोपी ने 14 लाख रुपए ठग लिए। रुपए लेने के बाद न तो उसे विदेश भेजा और न ही वापस मांगने पर उसकी राशि वापस की। जब उसने बार-बार अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में युवक ने चीका पुलिस थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एजेंट से बातचीत की गांव सैर निवासी गुरदेव सिंह ने चीका थाना में दी शिकायत में बताया कि वह विदेश जाना चाहता था। इसके लिए उसने जगजीत सिंह नामक एजेंट से बातचीत की। आरोपी एजेंट ने उसे विदेश भेजने के नाम पर 14 लाख रुपए मांगे। उसने अलग-अलग समय में जुलाई 2024 से अक्टूबर 2025 के बीच उसे रुपए दे दिए। इस पर आरोपी ने कहा कि वह जल्द ही उसे ऑस्ट्रेलिया भेज देगा। बार-बार मांगने पर रुपए वापस नहीं दिए काफी इंतजार के बाद जब उसे विदेश नहीं भेजा तो वह एजेंट से मिला और कहा कि या तो उसे विदेश भेज दे या फिर उसके रुपए वापस कर दे। इस पर एजेंट टाल मटोल करने लगा। जब उसने बार-बार अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे रुपए नहीं दिए और जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसा करके आरोपी ने उसके 14 लाख रुपए हड़प लिए। उसने मांग की है कि एजेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए व उसके पैसे वापस दिलवाए जाएं। चीका थाना के जांच से अधिकारी संदीप ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत आई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *