एटा के वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड के बाहर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। यह घटना तब हुई जब दोनों पक्ष पट्टे की भूमि से उपले और लकड़ी उठाने को लेकर हुए विवाद के बाद मेडिकल परीक्षण कराने आए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग के आरोप में कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, हिरदेश देवी का दूसरे पक्ष से पट्टे की भूमि में उपले और लकड़ी उठाने को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद में दोनों पक्षों के बीच पहले भी झगड़ा हुआ था। जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे। घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए एटा के वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज लाया गया था। मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड के बाहर परीक्षण के दौरान दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए और उनके बीच जमकर लात-घूंसे चले। इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में यह घटना होती दिख रही है। घायल हिरदेश देवी ने बताया कि वह पट्टे की भूमि में उपले लेने गई थीं, तभी दूसरे पक्ष के लोग लकड़ी उठाने लगे। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की। हिरदेश देवी के अनुसार, उन्हें अस्पताल में भी मारा-पीटा गया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली नगर थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली थी और दोनों पक्षों के विरुद्ध शांति भंग के आरोप में कार्रवाई की गई है। पुलिस ने विजय पुत्र महावीर सिंह (35) निवासी किशनपुर, थाना निधौली कलां, और पंकज पुत्र राकेश (26) निवासी किशनपुर, थाना निधौली कलां के खिलाफ कार्रवाई की है। थाना प्रभारी निधौली कला जयेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। क्योंकि वह किसी कार्य से बाहर थे।


